GQG ने GMR एयरपोर्ट्स में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे 4.5 करोड़ शेयर

पिछले साल दिसंबर में प्राइवेट इक्विटी फर्म ने GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 7.66% कर दिया था. हालांकि बाद में जुलाई में हिस्सेदारी घटकर 5% से कम पर पहुंच गई थी.

Source: NDTV Profit

अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म GQG पार्टनर्स (GQG Partners LLC) ने GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (GMR Airports Infrastructure) में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 5% से ज्यादा कर दिया है. एयरपोर्ट ऑपरेटर ने बुधवार को ये जानकारी दी. अरबपति राजीव जैन की कंपनी GQG पार्टनर्स ने 23 अगस्त को सेकेंडरी मार्केट से करीब 430 करोड़ रुपये में 4.5 करोड़ शेयरों या 0.43% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.

फाइलिंग में कहा गया है कि इससे कंपनी में उसकी शेयरहोल्डिंग 4.74% से बढ़कर 5.17% पर पहुंच गई है.

कंपनी ने जुलाई में घटाई थी हिस्सेदारी

ये अधिग्रहण कई GQG एफिलिएट्स के जरिए किया गया है. पिछले साल दिसंबर में प्राइवेट इक्विटी फर्म ने GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 7.66% कर दिया था. हालांकि बाद में जुलाई में हिस्सेदारी घटकर 5% से कम पर पहुंच गई थी.

GMR एयरपोर्ट्स भारत में इस सेक्टर की एकमात्र लिस्टेड कंपनी है. कंपनी सालाना 10 करोड़ से ज्यादा मुसाफिरों को सर्विस देती है. उसने 8 करोड़ की कैपेसिटी और जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

कंपनी के शेयरों में तेजी

दोपहर 1.30 बजे GMR एयरपोर्ट्स का शेयर 0.32% की तेजी के साथ 96 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी के शेयरों में पिछले 12 महीनों में 59% और 1 जनवरी के बाद से 21% की तेजी देखने को मिली है.

शेयर का अब तक दिन में कुल ट्रेडेड वॉल्यूम उसके 30 दिन के औसत का 2.9 गुना है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 52 है. कंपनी को ट्रैक करने वाले तीन एनालिस्ट्स में से एक ने BUY और दो ने SELL रेटिंग रखी है.

Also Read: अदाणी ग्रुप में निवेश से GQG पार्टनर्स हुआ मालामाल, निवेश की वैल्यू 252% बढ़कर $11.48 बिलियन हुई