नोवालिस अगले साल फिर अमेरिका में लिस्टिंग की करेगी कोशिश- हिंडाल्को MD ने दी जानकारी

हिंडाल्को एल्युमीनियम की सब्सिडियरी नोवालिस का IPO 2024 में लाने का फैसला किया गया था, पर कुछ विपरीत परिस्थितियों के चलते इसे जून 2024 में स्थगित कर दिया गया था

Source: Website/Company

हिंडाल्को के मैनेजिंग डायरेक्टर सतीष पई ने कहा कि नोवालिस को अमेरिकी बाजार में लिस्ट कराने की अगली कोशिश 2025 में की जाएगी.

हिंडाल्को एल्युमीनियम की सब्सिडियरी कंपनी नोवालिस की इसी साल IPO लाने की योजना थी पर बाजार की विपरीत परिस्थितियों के चलते इसे जून 2024 में पोस्टपोन कर दिया गया था.

पई ने कहा कि नोवालिस केवल प्रीमियम वैल्यूएशन के लिए लिस्टिंग चाहती थी. हमें भारत में हिंडाल्को के बिजनेस ऑपरेशंस के लिए पैसों की जरूरत नहीं है. जब कंपनी IPO के लिए गई थी तो उसे वैसा प्रीमियम नहीं मिला था जैसा वो चाहती थी.

पई ने ये भी साफ किया कि संभावित लिस्टिंग का वक्त अमेरिकी बाजारों की स्थितियों पर निर्भर करेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि 2025 में कंपनी का IPO लाने की कोशिश की जाएगी.

IPO की पूरी जानकारी

नोवालिस का IPO 2025 में अमेरिका की सबसे बड़ी लिस्टिंग्स में से एक होगी. इस IPO के जरिए कंपनी ने 45 मिलियन शेयर बेचने की योजना बनाई है. $18 से $21 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. IPO के बाद हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की नोवालिस में कुल 92.5% हिस्सेदारी रह जाएगी.

क्या करती है कंपनी

नोवालिस दुनिया की सबसे बड़ी फ्लैट-रोल्ड एल्युमीनियम निर्माता और रिसाइक्लिंग कंपनी है. जिसका संचालन दुनियाभर के देशों में फैला हुआ है. कुमार मंगलम बिरला के स्वामित्व वाली हिंडाल्को इसकी प्रोमोटर कंपनी है.

Also Read: कुमार मंगलम बिड़ला के बच्चे अनन्या और आर्यमान हिंडाल्को के बोर्ड में शामिल