ICICI बैंक $100 बिलियन के मार्केट कैप को छूने वाली छठी भारतीय कंपनी बनी

बुधवार की तेजी के साथ ही ICICI बैंक का मार्केट कैप 8.42 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

Source: NDTV Profit

देश का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक ICICI बैंक का मार्केट कैप मंगलवार को $100 बिलियन को पार कर गया है. मार्केट कैप के हिसाब से ये देश के इलीट कंपनियों के क्लब में शामिल हो गया है. मंगलवार को बैंक का शेयर दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे इंट्रा-डे में उसका मार्केट कैप बढ़कर 105.55 बिलियन डॉलर या 8.81 लाख करोड़ रुपये हो गया. बाजार बंद होते-होते भी इसका मार्केट कैप 23,780 करोड़ रुपये बढ़कर 8.44 लाख करोड़ रुपये हो गया था.

इलीट क्लब में कौन कंपनियां हैं शामिल

भारतीय कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 233.71 बिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ सबसे आगे है, इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services ) 165.45 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है, तीसरे नंबर पर 152.44 बिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ HDFC बैंक है. वही भारती एयरटेल (Bharti Airtel) भी $ 101.65 बिलियन के साथ इस क्लब में शामिल है.

बैंकों के मामले में HDFC बैंक 12.96 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ भारत का लीडिंग प्राइवेट बैंक है. बैंकों में ये अव्वल है. ICICI बैंक 8.44 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ दूसरे नंबर है, जबकि भारतीय स्टेट बैंक 7.51 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ तीसरे स्थान पर है.

बैंक शेयरों में तेजी की क्या हैं वजह

बैंक शेयरों में तेजी का सबसे बड़ा कारण शॉर्ट कवरिंग है. बुधवार को निफ्टी बैंक में मंथली वायदा की एक्सपायरी है. इसके एक दिन पहले जोरदार शॉर्ट कवरिंग हुई. इसमें नई खरीदारी का भी कुछ फायदा हुआ और बैंक निफ्टी जोरदार तेजी के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.

कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन

NSE पर, ICICI आई बैंक के शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग में 3.07% चढ़कर 1,204 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.