Ikea ने शुरू की दिल्ली-NCR में डिलिवरी सेवाएं; कब खुलेगा ऑफलाइन स्टोर?

आइकिया की ऑनलाइन डिलिवरी सर्विस 9 उत्तर भारतीय शहरों- आगरा, प्रयागराज, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, लुधियाना और वाराणसी में उपलब्ध होगी.

Source: Ikea

दिल्ली-NCR में रहने वाले लोग भी अब आइकिया (Ikea) के फर्नीचर को घर पर मंगवा सकेंगे. स्वीडन की फर्नीचर कंपनी आइकिया ने दिल्ली-NCR में अपनी डिलिवरी सेवाएं लॉन्च करने का ऐलान किया है. ये सेवाएं 1 मार्च, 2025 से शुरू हो जाएंगी. कंपनी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली-NCR में ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ऑर्डर देने के बाद सामानों की डिलिवरी उसी दिन हो सकेगी.

आइकिया ने भारत में किया तेजी से विस्तार

आज से 7 साल पहले आइकिया ने भारत में कदम रखा था. साल 2018 में हैदराबाद में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर खोला था. कंपनी की योजना दिल्ली-NCR में भी ऑफलाइन स्टोर खोलने की है. हालांकि कंपनी इसके पहले ऑनलाइन सेल्स की शुरुआत करेगी. आइकिया को उसके किफायती और स्टाइलिश घरेलू स्टाइलिश होम फर्निशिंग के लिए जाना जाता है. भारत में आइकिया ने तेजी से अपना विस्तार किया है. हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु में आइकिया के स्टोर मौजूद हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और गुजरात के 62 जिलों में ऑनलाइन डिलीवरी मुहैया कराती है.

इसके अलावा, अब आइकिया की ऑनलाइन डिलिवरी सर्विस 9 उत्तर भारतीय शहरों- आगरा, प्रयागराज, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, लुधियाना और वाराणसी में उपलब्ध होगी. अब दिल्ली-NCR में और दूसरे उत्तर भारतीय शहरों में में आइकिया के विस्तार से उसके कस्टमर बेस में तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

आइकिया करीब 40 वर्षों से भारत से सोर्सिंग कर रहा है और दुनिया भर में आइकिया स्टोर्स के लिए भारत में सप्लाई चेन में लगभग 65 सप्लायर्स, 48,000 डायरेक्ट कर्मचारियों और 5 लाख लोगों के साथ काम कर रहा है.