स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Upstox ने FY23 में 1,000 करोड़ रुपये की आय और 25 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया

साथ ही Upstox मुनाफे के मामले में जेरोधा और ग्रो जैसे स्टॉक-ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म में शामिल हो गया है.

स्टॉक-ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Upstox ने कहा कि FY23 में उसकी आय 1,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है. साथ ही उसे 25 करोड़ रुपये का मुनाफा भी हुआ है. FY23 में 200 करोड़ रुपये से अधिक के EBITA रहा है.

इसके अलावा, दिसंबर 2023 में समाप्त होने वाली पिछली दो तिमाहियों के दौरान ऑपरेटिंग कैश में 200 करोड़ रुपये से अधिक का रहा है.

Upstox के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर रवि कुमार ने कहा कि प्रॉफिट की दिशा में हमारी यात्रा भारत को 'इन्वेस्ट राइट' में मदद करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कंपनी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और विश्व कप को 2023 में स्पॉन्सर करने के बाद उसकी ब्रॉन्ड विजिबिलिटी में 95% बढ़ी है. इसने अपने ऐप पर गोल्ड बॉन्ड, टी-बिल, स्टेट डेवलपमेंट लोन और सरकारी बॉन्ड जैसे नए कैटेगरी में भी विस्तार किया है.

FY23 में जेरोधा को 2,907 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ , जबकि ग्रो को 449 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. 2009 में चालू हुई Upstox का दावा है कि वो टीयर 2- टीयर 3 शहरों में 1.3 करोड़ कस्टमर को सेवा देती है. कंपनी में रतन टाटा और टाईगर ग्लोबल जैसे बडे़ निवेशकों का पैसा भी लगा है.