ITD सीमेंटेशन इंडिया को वधावन पोर्ट से 1,648 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, ये उत्तरी महाराष्ट्र के दहाणू में स्थित एक ग्रीनफील्ड पोर्ट है. ITD सीमेंटेशन ने मंगलवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि दहाणू में ग्रीनफील्ड वधावन पोर्ट के लिए समुद्र तट के करीब रिक्लेमेशन और तट संरक्षण के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है.
फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू में GST शामिल नहीं है और ये कंपनी की रेगुलर व्यावसायिक गतिविधियों के अंतर्गत आता है.इससे पहले सितंबर में कंपनी को उत्तर प्रदेश में एक बहुमंजिला इमारत के निर्माण के लिए 1,937 करोड़ रुपये का ठेका मिला था.
अक्टूबर में, ITD सीमेंटेशन ने बताया था कि प्रोमोटर कंपनी में अपनी 46.64% हिस्सेदारी अदानी समूह की कंपनी रिन्यू एक्ज़िम DMCC को बेचेगी. ये भी कहा गया था कि रिन्यू एक्ज़िम DMCC ओपन ऑफर के जरिए इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी लेगी
ITD सीमेंटेशन इंडिया Q2 प्रदर्शन
ITD सीमेंटेशन इंडिया ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 72 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के से 34.3% अधिक है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 23.6% बढ़कर 1,991 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1,610.4 करोड़ रुपये थी.
मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ITD सीमेंटेशन का शेयर 0.97% बढ़कर 538 प्रति शेयर पर बंद हुए. पिछले 12 महीनों में कंपनी का शेयर 85.47% और साल-दर-साल आधार पर 88.39% बढ़ा है.
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले चार विश्लेषकों में से दो ने स्टॉक पर 'खरीद' रेटिंग दी है, एक ने 'होल्ड' बनाए रखा है और एक ने 'बेचने' की सलाह दी है.