ITD सीमेंटेशन प्रोमोटर इटैलियन-थाई डेवलपमेंट कंपनी में हिस्सेदारी अदाणी ग्रुप को 3,204 करोड़ रुपये में बेचेगा

शुरुआती ऑफर ITD सीमेंटेशन के 4.46 करोड़ शेयर खरीदने की थी, जो इसके वोटिंग शेयरों का 26% है. अब अब प्रोमोटर 400 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 8.01 करोड़ शेयर बेचेंगे.

Photo: NDTV Profit

प्रोमोटर ग्रुप इटैलियन थाई डेवलपमेंट, ITD सीमेंटेशन में 46.64% हिस्सेदारी रीन्यू एक्जिम DMCC को बेचने के लिए तैयार है. कंपनी के प्रमोटर 3,204 करोड़ रुपये में 400 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 8.01 करोड़ शेयर बेचेंगे.

शुरुआती ऑफर ITD सीमेंटेशन के 4.46 करोड़ शेयर खरीदने की थी, जो इसके वोटिंग शेयरों का 26% है. ऑफर के लिए 571.68 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया था. शुरुआत में अगर सभी शेयरहोल्डर अपने शेयर बेचने लिए तैयार हो जाते तो इस पर 2,553 करोड़ रुपये खर्च होने थे. फिलहाल ये प्रस्ताव रेगुलेटर के पास मंजूरी के लिए गया हुआ है.

रीन्यू एक्जिम DMCC, अदाणी ग्रुप की कंपनी है. ये कंपनी ही ITD सीमेंटेशन को खरीद रही है

ITD सीमेंटेशन में ओपन ऑफर रीन्यू एक्जिम DMCC के साथ डील के बाद ट्रिगर हुई है. कंपनी ने पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 4.46 करोड़ शेयर खरीदने का ऑफर दिया था, जो जो कुल वोटिंग शेयर पूंजी का 26% है. इटैलियन थाई डेवलपमेंट का फैसला इसी ओपन ऑफर के बाद आया है.

Also Read: अदाणी की बोली के बाद KSK महानदी पावर में लेनदारों को 92% रिकवरी की उम्मीद