मझगांव डॉक 20% भागा, सिर्फ 1 महीने में पैसा हुआ दोगुना; 'नवरत्न' का दर्जा मिलने के बढ़ा जोश

मझगांव डॉक के शेयर बुधवार लगभग 20% उछलकर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. इस शेयर में सिर्फ एक महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है.

(Source: Mazagon Dock Shipbuilders/Facebook)

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर बुधवार 20% उछलकर 5,585 रुपये पर बंद हुआ. ये कंपनी का ऑलटाइम हाई लेवल है. वहीं जिन निवेशकों ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में निवेश किया है, उनका पैसा सिर्फ एक महीने में दोगुना हो गया है.

केंद्र सरकार उन PSUs को नवरत्न का दर्जा देती है, जिनके पास मिनीरत्न का दर्जा पहले से है. साथ ही कंपनी लगातार आउटस्टैंडिंग रेटिंग हासिल करती रही है.

नवरत्न का दर्जा एक कंपनी को किसी भी एक प्रोजेक्ट में 1,000 करोड़ रुपये या उनके नेट प्रॉफिट का 15% तक निवेश करने की अनुमति देता है. साथ ही कंपनी को ज्वाइंट वेंचर बनाने और विदेशी सब्सिडियरी कंपनियों की स्थापना करने की भी आजादी मिलती है.

कैसा है मझगांव डॉक के शेयर का प्रदर्शन

NSE पर मझगांव का शेयर दिन में 20% उछलकर 5585 रुपये पर पहुंच गया. इस शेयर ने पिछले 12 महीनों में 228.98% का रिटर्न दिया है. दिलचस्प बात ये है कि ये शेयर सिर्फ 1 महीने में दोगुना से ज्यादा हो गया है.

डिफेंस शेयरों में तेजी क्यों

रक्षा मंत्रालय ने 346 रक्षा उपकरणों की लिस्ट जारी की है, जिनका घरेलू उत्पादन बढ़ाया जाएगा और इंपोर्ट रोका जाएगा. इस वजह से शेयरों में तेजी देखने को मिली. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुच गया. गुरुवार को बंद हुए भाव के हिसाब से मार्केट कैप 1 लाख 12 हजार करोड़ रुपये हो गया है.

एनालिस्ट का क्या है राय

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, मझगांव पर नजर रखने वाले 4 में से 3 एनालिस्ट ने इस शेयर पर 'BUY' की रेटिंग दी है, और 1 ने 'SELL ' का सुझाव दिया है.