ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health) ने अपनी क्षमता को 6,000 बिस्तरों तक बढ़ाने के लिए 4,000 करोड़ रुपये के कैपिटल खर्च की योजना बनाई है. मेदांता (Medanta) ब्रैंड के तहत हॉस्पिटल चैन ऑपरेट करने वाली प्राइवेट हेल्थकेयर फर्म चालू वित्त वर्ष में विस्तार के लिए नोएडा, गुवाहाटी और मुंबई में आने वाले केंद्रों पर निर्भर है.
गुवाहाटी, मुंबई और दिल्ली में नए अस्पताल खोलने की योजना
ग्रुप के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पंकज साहनी ने शुक्रवार को NDTV प्रॉफिट से बातचीत में कहा, 'अगले कुछ सालों में हमारी योजना करीब 6,000 बिस्तरों तक पहुंचने की है और हमने करीब 4,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स का ब्यौरा तैयार किया है. इसमें गुवाहाटी, मुंबई और दिल्ली में हमारे नए अस्पताल और मौजूदा अस्पतालों का रख-रखाव शामिल होगा.'
गुरुग्राम स्थित कंपनी की नोएडा में नई फैसिलिटी जो अगले कुछ महीनों में चालू हो जाएगी, इस वित्तीय वर्ष में पूंजीगत व्यय का बड़ा हिस्सा इस पर खर्च हो रहा है. मार्च तिमाही और FY25 के परिणामों पर संतोष जाहिर करते हुए साहनी ने कहा कि कंपनी ने बेड ऑक्यूपेंसी में बढ़ोतरी और टैरिफ बढ़ोतरी के साथ वॉल्यूम-संचालित, मूल्य-आधारित विकास पर ध्यान दिया है.
EBITDA में मजबूत बढ़ोतरी
साहनी ने कहा, 'हमने तिमाही और पूरे साल दोनों में EBITDA में बहुत मजबूत बढ़ोतरी देखी है. हालांकि लखनऊ यूनिट का अपनी मुख्य कंपनी ग्लोबल हेल्थ में विलय करने से स्टाम्प ड्यूटी और विलय से संबंधित अन्य खर्चों के कारण PAT पर कुछ असर पड़ा है.'
जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना 20% घटकर 101 करोड़ रुपये रह गया. जबकि ऑपरेशंस से रेवेन्यू 15% बढ़कर 931 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष के लिए EBITDA मार्जिन FY24 में 26.1% से घटकर 25.4% रह गया. FY25 में कंपनी की कंसोलिडेटिड कैपेसिटी इसके पांच केंद्रों में 3,042 बिस्तरों की थी.