Mrs Bectors ने QIP के लिए फ्लोर प्राइस ₹1,577.85 प्रति शेयर किया तय, शेयर ऑल टाइम हाई पर

कंपनी इस इश्यू के माध्यम से 400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज (Mrs Bectors Food Specialities) के शेयरों में 10% से ज्यादा की तेजी रही, क्योंकि कंपनी ने अपने QIP के लिए फ्लोर प्राइस ₹1,577.85 प्रति शेयर तय किया है.

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ये QIP 5 सितंबर को इश्यू हुआ, कंपनी इस इश्यू के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी ने इसके लिए फ्लोर प्राइस पर 5% तक की छूट दे सकती है.

एनालिस्ट की क्या है कंपनी पर राय

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1.6% बढ़कर 35.43 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में ये 34.85 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेशन आय 439.4 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 374.2 करोड़ रुपये थी.

मिसेज बेक्टर्स के शेयर दिन के दौरान 14.61% तक बढ़कर एक नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. जबकि ये बेंचमार्क निफ्टी 50 में 1.17% की गिरावट थी.

स्टॉक पिछले 12 महीनों में 78.08% और साल-दर-साल 60.37% बढ़ गया है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 10 एनालिस्ट में से नौ ने 'खरीद' रेटिंग बनाए रखी है और एक ने 'होल्ड' की सलाह दी है.