टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने टाटा केमिकल्स के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 29 मई 2025, गुरुवार से प्रभावी होगा.
कंपनी ने बुधवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए ये जानकारी दी. चंद्रशेखरन ने 28 मई को एक पत्र लिखकर कंपनी को अपने फैसले की जानकारी दी.
चंद्रशेखरन ने पत्र में क्या लिखा?
चंद्रशेखरन ने लिखा, 'मैं टाटा केमिकल्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से 29 मई से इस्तीफा देने का निर्णय ले रहा हूं. मैंने अपने वर्तमान और भविष्य के दायित्वों का मूल्यांकन करने के बाद यह फैसला लिया है. टाटा केमिकल्स बोर्ड का चेयरमैन होना मेरे लिए सम्मान की बात रही है. मैं आपके सहयोग और समर्थन के लिए आभारी हूं.'
एस पद्मनाभन संभालेंगे जिम्मेदारी
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दे दी है और 30 मई 2025 से एस पद्मनाभन को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वे पहले से कंपनी के डायरेक्टर हैं.
इसके अलावा, नॉमिनेशन एंड रेम्यूनरेशन कमेटी की सिफारिश पर मोदन साहा को 28 मई से अतिरिक्त डायरेक्टर (नॉन-एग्जिक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट) के रूप में नियुक्त किया गया है.
कंपनी ने बताया कि मोदन साहा वर्तमान में टाटा संस में कुछ प्रमुख रणनीतिक पहलों का नेतृत्व कर रहे हैं.