आदित्य बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक (UltraTech) ने इंडिया सीमेंट्स (India Cements Ltd.) में प्रोमोटरों की 32.72% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इसके बाद एन श्रीनिवासन और इंडियी सीमेंट्स के बाकी प्रोमोटर्स ने अपना पद छोड़ दिया है.
इंडिया सीमेंट्स बनी अल्ट्राटेक की सब्सिडियरी
सीमेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स (ICL) के 10.13 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जो कंपनी की इक्विटी शेयर कैपिटल का 32.72% है. अल्ट्राटेक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है, जिसके मुताबिक - ICL की इक्विटी शेयर कैपिटल के 7.05 करोड़ इक्विटी शेयरों (22.77%) की मौजूदा शेयरहोल्डिंग के साथ, कंपनी की शेयरहोल्डिंग अब बढ़कर 17.19 करोड़ इक्विटी शेयरों तक पहुंच गई है, जो ICL की इक्विटी शेयर कैपिटल का 55.49% है. अल्ट्राटेक ने कहा कि इस अधिग्रहण के बाद, इंडिया सीमेंट्स 24 दिसंबर, 2024 से अल्ट्राटेक की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है.
अधिग्रहण पूरा होते ही इस्तीफे
बुधवार को, इंडिया सीमेंट्स (ICL) ने बताया कि लेन-देन के पूरा होने के बाद और कंपनी पर मौजूदा प्रोमोटरों की तरफ से नियंत्रण खत्म होने की वजह से एन श्रीनिवासन ने वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है. ICL की फाइलिंग में कहा गया है कि एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ, पत्नी चित्रा श्रीनिवासन और वी एम मोहन ने भी कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा, '24 दिसंबर 2024 को लेनदेन की समाप्ति के बाद, अल्ट्राटेक ने कंपनी का एकमात्र नियंत्रण हासिल कर लिया है और LODR रेगुलेशंस के मुताबिक कंपनी का प्रोमोटर बन गया है.
ICL ने बताया कि बोर्ड ने 25 दिसंबर, 2024 को कामकाजी घंटों अंत से कुछ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स- एस बालासुब्रमण्यम आदित्यन, कृष्णा श्रीवास्तव, लक्ष्मी अपर्णा श्रीकुमार और संध्या राजन के इस्तीफे भी दर्ज किए गए. बोर्ड ने चार नए निदेशक भी नियुक्त किए हैं, जिनके नाम हैं के सी झंवर, विवेक अग्रवाल, ई आर राज नारायणन और अशोक रामचंद्रन. इसके अलावा, तीन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर - अलका भरूचा, विकास बलिया और सुकन्या कृपालु - आईसीएल के बोर्ड में शामिल किए गए हैं.
CCI ने दी 7,000 करोड़ रुपये की डील को मंजूरी
पिछले हफ्ते, कंपिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की इस डील को मंजूरी दी थी, जिसमें कुमार मंगलम बिड़ला की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स में मेजोरिटी हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव दिया था. रेगुलेटर CCI ने अल्ट्राटेक सीमेंट को ओपन ऑफर के जरिए इंडिया सीमेंट्स की पेडअप इक्विटी शेयर कैपिटल का 26% तक अधिग्रहण करने की मंजूरी भी दी थी.
28 जुलाई को, अल्ट्राटेक सीमेंट ने 3,954 करोड़ रुपये के सौदे में प्रोमोटर्स और उनके सहयोगियों से इंडिया सीमेंट्स में 32.72% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की. इसके अलावा, अल्ट्राटेक ने अपने शेयरधारकों से ICL की 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 3,142.35 करोड़ रुपये के ओपन ऑफर का भी ऐलान किया. इससे पहले, जून में अल्ट्राटेक ने ICL के 23% शेयरों का अधिग्रहण किया था. इसने दो ब्लॉक डील्स में इंडिया सीमेंट्स में दमानी-ग्रुप की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था, जिसकी कीमत लगभग 1,900 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.