Byju’s क्लीन बोल्ड! BCCI की याचिका पर शुरू होगी दिवालिया प्रक्रिया, NCLT ने दी मंजूरी

15 नवंबर को NCLT ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए रजिस्टर्ड किया था. पूरी सुनवाई के दौरान, बायजू ने लगातार बातचीत के जरिए सौहार्दपूर्ण तरीके से कोई रास्ता निकालने पर जोर दिया था

Source: Company

बायजू (Byju’s) के लिए एक और नई मुसीबत खड़ी हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बायजू के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने याचिका दी थी, जिसे NCLT बैंगलुरु बेंच ने मंजूर कर लिया है. यानी इस मामले में भी अब बायजू के खिलाफ इनसॉल्वेंसी का मामला चलेगा.

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल मामला 158 करोड़ रुपये के बकाए से जुड़ा है. BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट के तहत 158 करोड़ रुपये के बकाए को लेकर NCLT में याचिका दी थी. BCCI ने ये याचिका पिछले साल सितंबर में दाखिल की थी.

15 नवंबर को NCLT ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए रजिस्टर्ड किया था. पूरी सुनवाई के दौरान, बायजू ने लगातार बातचीत के जरिए सौहार्दपूर्ण तरीके से कोई रास्ता निकालने पर जोर दिया था, लेकिन BCCI ने मिल-बैठककर सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत करने को लेकर कोई इच्छा नहीं जताई.

बायजू ने तब कहा था कि वो BCCI के साथ इस मामले को निपटाने के लिए बातचीत कर रही है, लेकिन ऐसा कुछ भी होता हुआ नहीं दिखा. इसके अलावा, बायजू ने मध्यस्थता कार्यवाही शुरू करने का सुझाव दिया था, जिससे समाधान के लिए एक वैकल्पिक रास्ता खुले, लेकिन BCCI इस प्रस्ताव पर भी राजी नहीं हुई थीं.

समझौता करने के रास्ते तलाश रहे हैं: बायजू

बायजू ने इस मामले पर अपना बयान जारी किया है. बायजू ने कहा है कि वो अब भी BCCI के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से समझौता करने के रास्ते तलाश रही है.

जैसा कि हमने हमेशा कहा है, हम BCCI के साथ सौहार्दपूर्ण समझौते पर पहुंचना चाहते हैं और हमें यकीन है कि इस आदेश के बावजूद समझौता हो सकता है.
Byju's Spokesperson

कई निवेशकों ने बायूज पर किया केस

BCCI के साथ चल रहे कानूनी विवाद के अलावा, बायजू को कई कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रोसस, जनरल अटलांटिक, सोफिना और पीक एक्सवी पार्टनर्स समेत कई और बड़े निवेशकों ने वित्तीय कुप्रबंधन और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बायजू के खिलाफ NCLT में दाखिल कर रखे हैं.