ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 3 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचे, अब एंकर निवेशकों से भी मुनाफावसूली की उम्मीद

पिछले हफ्ते एंकर निवेशक का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया था. अब ये अपने 18.17 करोड़ शेयर बाजार में बेच सकेंगे.

Source: Ola

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयर सोमवार को तीन सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचे गए हैं. दरअसल अब एंकर निवेशक शेयर बेच सकेंगे. उनका लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है. अब एंकर निवेशक 18.17 करोड़ शेयर बाजार में बेच सकेंगे. ये कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 4.08% है. एंकर निवेशक अब भी अपनी खरीद भाव से 50% के मुनाफे पर हैं.

नियमों के मुताबिक जो शेयर एंकर निवेशकों को आवंटित होते हैं, उसमें से 50% पर 30 दिन का लॉक-इन पीरियड होता है और बाकी 50% पर 90 दिन का लॉक-इन पीरियड होता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि एंकर निवेशक लिस्टिंग होते ही अपने शेयर बेचकर न निकल जाएं,

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर 9 अगस्त को सपाट लिस्ट हुआ, जबकि इसका इश्यू प्राइस 76 रुपये था. हालांकि लिस्टिंग के दिन, NSE पर 20% बढ़कर 91.2 रुपये पर बंद हुआ था.

कैसा है कंपनी के शेयरों का परफॉर्मेंस

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में 4.44% तक की गिरावट आई, जो 14 अगस्त के बाद का सबसे निचला स्तर है. कंपनी का शेयर दोपहर 01:21 बजे तक 5.07% की गिरावट के साथ 104.02 रुपये प्रति शेयर पर व्यापार कर रहा था.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले दो एनालिस्टों ने 'खरीद' रेटिंग बरकरार रखी है.