सरकार बनते ही ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की मांग, 28% GST पर फिर से करें विचार

SOGI के फाउंडर प्रेसिडेंट अमृत किरन सिंह का कहना है कि 'पहले कुल गेमिंग आय पर 18% GST लगता था, पिछले साल अक्टूबर में इसे शिफ्ट करके कॉन्टेस्ट एंट्री अमाउंट पर कर दिया गया

Source: Canva

नई सरकार बन चुकी है, पोर्टफोलियो भी बंट चुके हैं. वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी एक बार फिर निर्मला सीतारमण को दी गई है, बजट भी अगले महीने पेश होने वाला है, ऐसे में इंडस्ट्री अब अपनी मांगों के साथ तैयार है, शुरुआत की है भारत की ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री ने.

क्या चाहती है गेमिंग इंडस्ट्री

ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री ने सरकार से मांग की है कि वो घरेलू इंडस्ट्री को बचाने के लिए 'कॉन्टेस्ट एंट्री अमाउंट' (CEA) पर लगने वाले 28% GST को लेकर दोबारा विचार करे. स्किल ऑनलाइन गेम्स इंस्टीट्यूट (SOGI) का कहना है कि ज्यादा टैक्स रेट की वजह से घरेलू कंपनियां दबाव में हैं और इंडस्ट्री के विस्तार में रुकावट झेल रहीं हैं.

SOGI के फाउंडर प्रेसिडेंट अमृत किरन सिंह का कहना है कि 'पहले कुल गेमिंग आय पर 18% GST लगता था, पिछले साल अक्टूबर में इसे शिफ्ट करके कॉन्टेस्ट एंट्री अमाउंट पर कर दिया गया, इस बदलाव से घरेलू प्लेटफॉर्म पर न केवल वित्तीय बोझ बढ़ा, बल्कि अनजाने में अवैध सट्टेबाजी और जुआ खेलने की गतिविधियों को भी बल मिला'. उन्होंने कहा कि अवैध जुए को बढ़ावा देने से रोकने के लिए और घरेलू ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के विकास को सपोर्ट करने के लिए GST पॉलिसी में फिर से मूल्यांकन की जरूरत है.

कंपटीशन में पिछड़ रहीं भारतीय कंपनियां

SOGI के फाउंडर इस बात पर अपनी चिंता जाहिर की कि भारत की कंपनियां ऊंचे टैक्स रेट की वजह से कंपटीशन से बाहर हो रही हैं, जबकि विदेशी कंपनियां, जो कि खासतौर पर चीन की हैं, हां इस तरह का कोई टैक्स नहीं है, इसलिए कंपटीशन में आगे निकल रही हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव के बाद ऑनलाइन गेमिंग पर GST दरों की समीक्षा करने पर सहमत हुई थी और इसलिए हम चाहते हैं कि ये बदलाव के कारण कमाई में हुई बढ़ोतरी को देखने के बजाय एक स्टडी के बाद किया जाना चाहिए. उन्होंने सरकार से कहा कि ये रिव्यू् भारतीय और ग्लोबल ऑनलाइन गेमिंग को लेकर व्यापक समझ के साथ की जाएं. टैक्सेशन मॉडल को अमेरिका, ब्रिटेन और चीन जैसे देशों के आधार पर किया जाना चाहिए.

जरूर पढ़ें
1 GST लागू होने के 7 साल पूरे; वित्त मंत्रालय ने कहा- घरेलू सामान पर टैक्स कम हुआ, लोगों की बचत बढ़ी
2 GST Council Meet: ऑनलाइन गेमिंग-फर्टिलाइजर इंडस्ट्री में टैक्स रिव्यू और पेट्रोलियम उत्पादों को GST में लाने की मांग, चर्चा में हैं ये मुद्दे
3 22 जून को होगी GST काउंसिल की 53वीं बैठक, नई सरकार चुने जाने के बाद पहली मीटिंग
4 Exit Polls Impact: रेलवे शेयरों ने पकड़ी फर्राटा रफ्तार; IRCON, IRFC, टीटागढ़ में जोरदार तेजी
5 ऑनलाइन नहीं कैश है पहली पसंद! 5 में से 3 उपभोक्ता अब भी करते हैं कैश में पेमेंट