Oyo ने वैल्यूएशन 75% घटाकर इनक्रेड से जुटाए 417 करोड़ रुपये

OYO का वैल्यूएशन करीब 10 बिलियन डॉलर से घटकर 2.4 बिलियन डॉलर रह गया है. कंपनी ने घटे हुए वैल्यूएशन पर इनक्रेड से पैसे जुटाए हैं.

Source: Wikimedia Commons

हॉस्पिटैलिटी कंपनी Oyo के वैल्यूएशन में बड़ी गिरावट आई है. कंपनी ने वैल्यूएशन 75% घटा करके इनक्रेड वेल्थ (Incred Wealth) से फ्रेश फंड जुटाया है. Oyo ने 416.8 करोड़ रुपये या लगभग 50 मिलियन डॉलर जुटाए हैं, जिससे कंपनी में इनक्रेड वेल्थ को 2.11% हिस्सेदारी मिली है. Oyo ने कहा कि वो इन पैसों का इस्तेमाल कारोबार के विस्तार, अधिग्रहण और कॉरपोरेट खर्चों के लिए करेगी.

2021 में माइक्रोसॉफ्ट से जुटाए थे पैसे

2021 में जब Oyo ने टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) से पैसे जुटाए थे, तब कंपनी का वैल्यूएशन करीब 10 बिलियन डॉलर था. कंपनी के संस्थापक रितेश अग्रवाल बाजार की परिस्थितियों का हवाला देते हुए दूसरी बार IPO के प्लान को वापस ले लिया है.

रितेश अग्रवाल का क्या है कहना

फाउंडर और CEO रितेश अग्रवाल के अनुसार, पिछला वित्त वर्ष कंपनी का पहला प्रॉफिट वाला साल था, जिसमें कंपनी ने करीब 100 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था, कंपनी का कैश बैलेंस भी लगभग 1,000 करोड़ रुपये है.

रितेश अग्रवाल ने मई में कर्मचारियों से कहा, मैं न केवल भारत में प्रीमियम ट्रैवल, स्पिरिचुअल ट्रैवल, बिजनेस ट्रैवल, कॉन्फ्रेंस और डेस्टिनेशन वेडिंग में बड़े मौके देख रहा हूं, बल्कि नॉर्डिक, दक्षिण पूर्व एशिया, अमेरिका और UK में भी मुझे बड़ा बाजार दिख रहा है. FY25 स्पष्ट रूप से कंपनी के लिए और भी अच्छा होगा.