पेटीएम के लिए राहत, पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन देगी

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को पेटीएम पेमेंट सर्विसेज में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी दे दी.

पेटीएम पेमेंट ऐप को चलाने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने बुधवार को घोषणा की कि उसकी सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (Paytm Payments Services) भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अपने पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए फिर से अर्जी देगी.

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने मंगलवार को पेटीएम पेमेंट सर्विसेज में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी दे दी, जैसा कि कंपनी के एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है. इस मंजूरी के साथ, पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज अब भारतीय रिजर्व बैंक के साथ लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकती है. सहायक कंपनी मार्च 2023 से प्रतिबंधों के तहत काम कर रही है. कंपनी ने ये भी पुष्टि की कि पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज अपने मौजूदा पार्टनर्स को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगी.

जुलाई में NDTV प्रॉफिट ने बताया था कि पेटीएम के ऑपरेटर को पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए सरकार से मंजूरी मिली थी. सूत्रों ने NDTV प्रॉफिट को बताया था कि सरकार को ये आश्वासन दिए जाने के बाद मंजूरी दी गई थी कि पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज खातों में फंड ग्रुप के अपने हैं, न कि विदेशी फंडिंग से.

RBI ने लगाए थे पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध

इस साल की शुरुआत में, RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाए, जो पहले पेटीएम से जुड़ी एक अन्य इकाई थी. इस कार्रवाई ने कंपनी की पहली तिमाही की आय को प्रभावित किया, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी का घाटा और EBITDA नुकसान बढ़ गया.

कई बाधाओं का सामना कर रही कंपनी ने अपने CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शेखर शर्मा को 2022 में 2.1 करोड़ शेयर जारी किए थे. जिसको लेकर कंपनी बड़ी चर्चाओं में भी रही थी.

NSE पर वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर दिन के दौरान 2.71% बढ़कर 559.95 रुपये पर करोबार कर रहा था. शेयर 1.31% की गिरावट के साथ 528 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. पिछले 12 महीनों में ये 39.06% और YoY 16.73% गिर गया है.

Also Read: जोमैटो ने की पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस की बुकिंग, 2,048 करोड़ में हुई डील; अब कहां से खरीदें टिकट?