पेटीएम ने जापान की डिजिटल पेमेंट्स कंपनी PayPay कॉर्प में अपनी साझेदारी इन्वेस्टर सॉफ्टबैंक को 250 मिलियन डॉलर (2,300 करोड़ रुपये) में बेचने का फैसला किया है. One97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर की बोर्ड मीटिंग में शुक्रवार को PayPay में स्टॉक एक्विजिशन राइट्स को बेचने को मंजूरी दी गई. पेटीएम ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी.
इस ट्रांजैक्शन को अभी सभी कॉरपोरेट अप्रूवल का इंतजार करना होगा. पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 कम्युनिकेशंस ने कहा, 'इस ट्रांजैक्शन से कंपनी का कंसोलिडेटेड कैश बैलेंस बढ़ेगा.' हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया कि कितना कंसोलिडेटेड कैश बैलेंस बढ़ेगा. लेकिन CFO मधुर देवड़ा द्वारा जून तिमाही की अर्निंग्स में जो जानकारी दी थी, उसके मुताबिक इस हिस्सेदारी की करीब वैल्यू 2,300 करोड़ रुपये है.
विनिवेश की रणनीति पर पेटीएम
पेटीएम द्वारा किया जा रहा ये विनिवेश कंपनी की नॉन कोर एसेट्स को बेचने की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है. इस स्ट्रैटेजी के तहत मुख्य फोकस अपने कोर बिजनेसेज पर किया जाएगा. क्योंकि पेटीएम RBI की कार्रवाई से उबरने की कोशिश कर रही है, जिसके तहत कंपनी के पेमेंट्स बैंक बिजनेस पर प्रतिबंध लगाए गए थे.
पेटीएम ने इससे पहले अपने एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और इवेंट टिकटिंग बिजनेस (इनसाइडर और टिकटन्यू) का विनिवेश किया था. ये बिजनेस जोमैटो को 2,048 करोड़ रुपये में बेचे गए थे.
आज BSE पर इंट्राडे हाई के तहत One97 कम्युनिकेशंस के शेयर में 3.6% तक की तेजी रही और ये 990.9 रुपये पर पहुंच गया. आखिर में कंपनी के शेयर 2.02% की तेजी के साथ 975.8 रुपये पर पहुंच गए. जबकि इसकी तुलना में बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.07% का इजाफा हुआ.