पुनीत गोयनका ने जी एंटरटेनमेंट के MD पद से दिया इस्तीफा; ऑपरेशनल जिम्मेदारियों को बताया वजह

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक ऑपरेशनल जिम्मेदारियों पर ध्यान देने के लिए उन्होंने MD पद से इस्तीफा दिया है.

फोटो: BQ प्राइम

पुनीत गोयनका ने जी एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक ऑपरेशनल जिम्मेदारियों पर ध्यान देने के लिए उन्होंने MD पद से इस्तीफा दिया है.

कंपनी के बोर्ड ने पुनीत गोयनका को CEO (Key Managerial Personnel) नियुक्त किया है. मौजूदा CFO, मुकुंद गलगली को डिप्टी CEO बनाया गया. वे बीते 17 साल से जी ग्रुप के साथ हैं.

स्टॉक एक्सचेंज में दायर की गई जानकारी के मुताबिक गोयनका का उद्देश्य पूरी तरह कंपनी के भविष्य पर फोकस करना है, इसके लिए वे कंपनी के प्रदर्शन और मुनाफे को बेहतर करने पर फोकस करेंगे. पिछले हफ्ते कंपनी के बोर्ड ने गोयनका का प्रदर्शन जांचने के लिए ऊंचे टारगेट निश्चित किए थे.

इस मौके पर गोयनका ने कहा, 'हम अपनी लक्षित महत्वकांक्षाओं पर पैनी नजर रखें, इसके लिए कोर बिजनेसेज को वक्त और ऊर्जा देना जरूरी है, ये सिर्फ ऑपरेशनल कैपेसिटी में ही हो पाएगा.

पुनीत गोयनका को साल 2008 में कंपनी का CEO बनाया गया था.