डी मार्ट के नाम से पॉपुलर राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट के लीडरशिप में बदलाव हो रहा है. कंपनी ने बताया कि इग्नाटियस नविल नोरोन्हा 31 जनवरी, 2025 को कंपनी के MD के रूप में अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.
कंपनी ने नए CEO के रूप में अंशुल असावा की नियुक्ति की भी घोषणा की, वो इस साल 15 मार्च को औपचारिक रूप से नोविल की जगह लेंगे. हालांकि अंशुल 1 फरवरी, 2026 से मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO की पूरी जिम्मेदारी संभालते हुए, इग्नाटियस नविल नोरोन्हा की जगह लेने के लिए तैयार हैं. एक महीने तक वो नोविल से काम और जिम्मेदारियों को समझेंगे. 11 जनवरी की बोर्ड बैठक में कंपनी ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है.
मैनेजमेंट में महत्वपूर्ण बदलाव
कंपनी ने FMCG और फार्मा बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट हितेश शाह की नियुक्ति की भी घोषणा की. शाह कंपनी के फार्मेसी व्यवसाय को संभालेंगे. इसके अलावा कंपनी ने DC में मौजूदा जनरल मैनेजर राजीव चंद्रशेखरन की नियुक्ति कंपनी के ऑडिट कार्य को संभालने के लिए सेंटर ऑफ एक्सलेंस का प्रमुख बनाया है.
आशुतोष धर की भूमिका में भी बदलाव की घोषणा की गई है, उनकी रिपोर्टिंग स्ट्रक्चर में बदलाव के कारण अब उन्हें सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल नहीं माना जाएगा
एवेन्यू सुपरमार्ट के Q3 नतीजे
आय 18% बढ़ी, ₹13,572 करोड़ से बढ़कर ₹15,973 करोड़ हुई (ब्लूमबर्ग अनुमान: ₹15,739 करोड़ )
EBITDA 8.66% बढ़ी, ₹1,120 करोड़ से बढ़कर ₹1,217 करोड़ (ब्लूमबर्ग अनुमान: ₹1,308 करोड़)
मार्जिन घटकर 8.3% के मुकाबले 7.6% रह गया (ब्लूमबर्ग अनुमान: 8.3%)
मुनाफा 4.8% बढ़ा, ₹691 करोड़ से बढ़कर ₹723.5 करोड़ (ब्लूमबर्ग अनुमान: ₹847 करोड़)