Ratan Tata Successor: कौन हैं रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा, जो टाटा ट्रस्‍ट के चेयरमैन बने

टाटा संस के चेयरमैन के रूप में एन चंद्रशेखरन साल 2017 से ही कार्यरत हैं, जबकि, परिवार के अन्य सदस्य कारोबार के अलग-अलग हिस्सों को लीड कर रहे हैं.

Source: NDTV Profit Gfx

Ratan Tata Family and Successor: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि टाटा ट्रस्‍ट की कमान कौन संभालेगा. देश की थाती माने जाने वाले रतन टाटा के निधन के बाद उनके संभावित उत्तराधिकारी के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं.

शुक्रवार की दोपहर टाटा ट्रस्‍ट की मीटिंग में कुछ महत्‍वपूर्ण नाम तय कर लिए गए हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण हैं टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन का नाम, जिसके लिए नोएल टाटा के नाम पर मुहर लग गई है.

फैमिली ट्री से समझिए, कौन हैं नोएल?

नोएल नवल टाटा, रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. इसे समझने के लिए टाटा परिवार की फैमिली ट्री को भी समझना होगा.

  • टाटा ग्रुप के फाउंडर जमशेदजी टाटा और हीराबाई के 2 बेटे थे- दोराबजी टाटा और रतनजी टाटा. दोराबजी की शादी मेहरबाई से हुई, लेकिन उनके बच्‍चे नहीं हुए.

  • दूसरे बेटे, रतनजी टाटा, जो ग्रुप के चेयरमैन भी रहे, उन्‍होंने 1892 में एक फ्रांसीसी महिला से शादी की. नाम था- नवाजबाई.

  • इन दोनों की भी अपनी संतान नहीं थी. हालांकि उन्‍होंने एक बच्‍चा गोद लिया. इसी बच्‍चे का नाम था नवल टाटा.

  • नवल टाटा ने सूनी से शादी की, जिससे उनकी 2 संतानें हुईं- रतन टाटा और जिम्मी. जिस तरह रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की, जिम्‍मी ने भी नहीं की.

  • बाद में जब नवल टाटा और सूनी का तलाक हो गया तो उन्‍होंने सिमोन नाम की महिला से शादी की. इनसे उनका बेटा हुआ नोएल टाटा. इस तरह वे रतन टाटा के सौतले भाई हुए.

Source: AI by Canva

टाटा ग्रुप में नोएल टाटा की भूमिका

टाटा संस की वेबसाइट के मुताबिक, नोएल टाटा पिछले करीब 4 दशक टाटा ग्रुप से जुड़े हुए हैं. वर्तमान में वे ग्रुप की कई कंपनियों के बोर्ड में कार्यरत हैं. इनमें ट्रेंट, टाटा इंटरनेशनल, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन के अलावा टाटा स्टील और टाइटन के वाइस चेयरमैन जैसे पद शामिल हैं. वे सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में ट्रस्टी के रूप में भी कार्य करते हैं.

  • नोएल टाटा ने ससेक्स यूनिवर्सिटी (UK) से बैचलर किया है और उन्होंने INSEAD से इंटरनेशल एग्‍जीक्‍यूटिव प्रोग्राम (IEP) पूरा किया है.

  • अगस्‍त 2010 से नवंबर 2021 के बीच जब नोएल टाटा इंटरनेशन के MD थे तो कंपनी को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. कंपनी का कारोबार 500 मिलियन डॉलर से बढ़कर 3 बिलियन डॉलर+ हो गया.

  • टाटा इंटरनेशनल से पहले, उन्‍होंने ग्रुप के रिटेल बिजनेस ब्रांच, ट्रेंट (Trent Ltd.) के MD के रूप में काम किया, जो कि 1998 में एक स्‍टोर के साथ शुरू हुआ था और आज 700 से ज्‍यादा स्‍टोर हैं.

नोएल की तीन संतानें भी बोर्ड में 

टाटा ग्रुप ने इस साल की शुरुआत में नोएल टाटा के तीन बच्चों की नियुक्ति अपनी 5 परोपकारी संस्थाओं के बोर्ड में की. माया और नेविल को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट से संबद्ध 5 ट्रस्टों में ट्रस्‍टी बनाया गया है. इन 5 ट्रस्‍ट के पास नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में हिस्सेदारी है.

लिआ, माया और नेविल विभिन्न टाटा ऑपरेटिंग कंपनियों में प्रबंधकीय पदों पर रहे हैं और ट्रस्टीशिप संभालने के बाद भी जिम्‍मेदारियां निभा रहे हैं.

  • लिआ टाटा: स्‍पेन से पढ़ाई कर चुकीं 39 साल की लिआ टाटा के पास हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर की कमान है. उन्‍होंने ताज होटल रिसॉर्ट्स और पैलेसेस में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. मौजूदा समय में वो इंडियन होटल कंपनी संभाल रही हैं.

  • माया टाटा: 34 साल की माया टाटा ने बेयस बिजनेस स्कूल और वॉरविक यूनिवर्सिटी से एजुकेशन हासिल करने के बाद, उन्होंने टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड और टाटा डिजिटल में बड़े पदों पर काम किया है. वो टाटा ग्रुप में लगातार आगे बढ़ रही हैं. टाटा नियो ऐप लॉन्च करने में माया की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

  • नेविल टाटा: 32 साल नेविल टाटा भी फैमिली बिजनेस में एक्टिव हैं. नेविल, टाटा ग्रुप की रिटेल ब्रांच ट्रेंट के तहत आने वाली कंपनी स्टार बाजार के हेड हैं. उन्‍होंने टोयोटा किर्लोस्कर ग्रुप की मानसी किर्लोस्कर से शादी की है.

युवा कंधों पर ये जिम्‍मेदारी, 132 साल पुराने ट्रस्‍ट्स में बदलाव का भी प्रतीक हैं. उनकी नई भूमिकाएं इसी साल 6 मई से प्रभा‍वी हुई हैं.

----------------------------

Updated on 12:39 PM IST, 11 Oct 2024

First Published on 1:08 PM IST, 10 Oct 2024

Also Read: Ratan Tata's Top Decisions: JLR की सवारी से लेकर एयर इंडिया की घर वापसी तक; रतन टाटा की अगुवाई में 5 बड़े फैसले