रेमंड बोर्ड ने रियल एस्टेट बिजनेस डीमर्जर को दी मंजूरी

कंपनी डीमर्जर पर रेमंड रियल्टी के 6.65 करोड़ शेयर जारी करेगी, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी.

Source : Wikipedia

रेमंड (Raymond) ने गुरुवार को अपने रियल एस्टेट बिजनेस, रेमंड रियल्टी (Raymond Realty) के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है. ये डीमर्जर तेजी से बढ़ते रियल्टी स्पेस में स्थिति मजबूत करने के लिए जरूरी है. कंपनी रेमंड रियल्टी के 6.65 करोड़ शेयर जारी करेगी, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी.

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, रेमंड में प्रोमोटर की हिस्सेदारी 49.01% है. SEBI, CII, NCLT सहित सभी आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद रेमंड रियल्टी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE दोनों पर लिस्ट किया जाएगा.

रेमंड ने कहा कि डीमर्जर योजना का उद्देश्य रियल एस्टेट कारोबार की ग्रोथ का फायदा उठाना है, साथ ही रियल एस्टेट कारोबार में नए निवेशकों को आकर्षित करना है.

रियल एस्टेट बिजनेस से कंपनी को मिलेगी ग्रोथ

रियल एस्टेट बिजनेस से FY24 में स्टैंडअलोन आधार पर ₹1,592 करोड़ का रेवेन्यू आया, जो रेमंड के कुल टर्नओवर का 24.16% है.

कंपनी के CFO अमित अग्रवाल ने इस महीने की शुरुआत में NDTV प्रॉफिट को बताया था कि रेमंड को अपने रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग डिविजन बहुत उम्मीदें हैं. उन्हें अगले 4-5 सालों में इन दोनों वर्टिकल से ग्रुप के रेवेन्यू में 45% तक योगदान होगा.

रेमंड के पास ठाणे में 100 एकड़ का प्लॉट है, जिसमें लगभग 4.5 मिलियन वर्ग फुट पहले ही बिक चुका है. अब भी इस प्लॉट से लगभग 9,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आ सकता है. बांद्रा, माहिम और सायन में प्रोजेक्टस से आने वाले 7-8 सालों में 5,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की उम्मीद है. रेमंड को उम्मीद है कि ग्रुप के रेवेन्यू में रियल एस्टेट का योगदान 25-30 परसेंट कायम रहेगा.

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,576 करोड़ रुपये की खरीदारी की,LIC ने IDFC फर्स्ट बैंक में खरीदी अतिरिक्त हिस्सेदारी
2 ITC होटल्स के डीमर्जर को शेयरधारकों की मिली मंजूरी, 99.6% मत से पास हुआ प्रस्ताव
3 MahaRERA का बड़ा एक्शन, 20,000 रियल एस्टेट ब्रोकरों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड
4 Akshay Tritiya 2024: नया सोना है प्रॉपर्टी; अक्षय तृतीया पर बढ़ी डिमांड, रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग में जोरदार उछाल