Jio Tariff Hikes: रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ महंगा किया, दरों में 12.5 से 25% की बढ़ोतरी, 5G का नया प्लान भी जारी किया

रिलायंस जियो ने नया अनलिमिटेड 5G प्लान पेश किया है, ये प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे.

Source: RIL/Facebook page

रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर्स को जोर का झटका दिया है. कंपनी ने हर तरह के प्लान की दरों में साढ़े 12 से 25 परसेंट का इजाफा किया है. नए दरें 3 जुलाई से लागू होंगी. जियो का बेस प्लान जो अब तक 155 रुपये का था उसे बढ़ाकर 189 रुपये का कर दिया है. जियो ने कुल मिलाकर 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड प्लान की दरें बढ़ाई हैं.

रिलायंस जियो से कॉल करना महंगा हुआ

2GB के प्लान की बात करें तो 299 रुपये का मंथली प्लान अब 349 रुपये में मिलेगा. 533 रुपये का दो महीने का प्लान अब 629 रुपये में मिलेगा. 719 रुपये की तीन महीने का प्लान अब 859 रुपये में मिलेगा. 2999 रुपये का साल का प्लान अब 3599 रुपये में मिलेगा.

रिलायंस जियो ने हर प्लान महंगा किया

  • मोबाइल टैरिफ 12.5-25% महंगा किया

  • हर प्लान के लिए टैरिफ बढ़ाया

  • पेश किया नया अनलिमिटेड 5G प्लान

Source: Exchange Filing
Source: Exchange Filing

दूसरे ऑपरेटर्स भी बढ़ा सकते हैं टैरिफ

देश के सबसे बड़े टेलीकॉम प्लेयर के दाम बढ़ाने के बाद अब भारती एयरटेल और वोडा-आइडिया भी दरें बढ़ा सकते हैं. जियो के टैरिफ में ये बढ़ोतरी वोडा-आइडिया के लिए वरदान साबित हो सकता है.

Also Read: Reliance Jio Q4 Results: मुनाफे में करीब 2.5% की बढ़त, मार्जिन में भी दिखा सुधार

जरूर पढ़ें
1 Airtel v/s Jio: एयरटेल और जियो के प्‍लान कितने महंगे हुए, आपके लिए कौन-सा बेस्‍ट? ये रही पूरी डिटेल
2 Bharti Airtel Tariff Hike: जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी बढ़ाए दाम, टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी