रेलवे शेयरों में 11% तक की बंपर तेजी, कैबिनेट से ₹24,657 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिलने से हुआ फायदा

सभी रेलवे शेयर हरे निशान में बंद हुए. RVNL में सबसे ज्यादा 11% की तेजी दिखी. उम्मीद है कि नए प्रोजेक्ट से कंपनी को बड़े ठेके मिल सकते हैं.

RVNL, IRFC सहित रेलवे कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आई है. ये तेजी सरकार के एक बड़े फैसले के बाद आई है. शुक्रवार को सरकार ने रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की 24,657 करोड़ रुपये की लागत वाली आठ परियोजनाओं मंजूरी दे दी है.

सरकार के इस फैसले से सभी रेलवे PSU शेयरों को सपोर्ट मिला और पिछले दिनों से लगातार गिर रहे इन शेयरों में जान आ गई. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में सोमवार को लगभग 11% तक की तेजी आई.

किन रेलवे शेयरों में कितनी तेजी

RVNL के शेयरों में 11% तक की तेजी आई है. पिछले 12 महीनों में स्टॉक 351.82% और इस साल अब तक 379.80% अधिक चढ़ा है.

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) में 2.4%, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्प (IRFC) में 2.3% ,टीटागढ़ रेल (Titagarh Rail) में 7.70% और रेलटेल में 2.9% की तेजी देखी गई.

क्या है तेजी की बड़ी वजह?

14 जिलों को कवर करने वाली इन परियोजनाओं 64 नए स्टेशनों के निर्माण के साथ ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में नई लाइनें बिछाई जाएंगी. इन्हें वित्तीय वर्ष 2030 - 2031 तक पूरा किया जाना है.

इन नई रेलवे लाइन प्रस्तावों के डिजाइन का उद्देश्य सीधी कनेक्टिविटी देना, गतिशीलता बढ़ाना, लॉजिस्टिक्स लागत कम करना, तेल आयात और CO2 में कमी करना है.

ये परियोजनाएं पिछड़े क्षेत्रों को जोड़ने और परिवहन नेटवर्क को बढ़ाने में सुधार करेंगी, जिसके वजह से आर्थिक विकास में तेजी मिलेगी.

Also Read: Hindenburg New Report: शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग के आरोपों पर SEBI चीफ माधबी पुरी बुच का विस्तृत जवाब