RVNL के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, दिल्ली मेट्रो से करार से मिली रफ्तार

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ साझेदारी की घोषणा की है.

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने जानकारी दी है कि उसने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi metro rail corporation) के साथ इसके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए समझौता किया है. कंपनी भारत और विदेश दोनों जगहों पर DMRC के प्रोजेक्ट्स के लिए अपनी सेवाएं देगी.

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रेल विकास निगम मेट्रो, रेलवे, हाई स्पीड रेल, हाईवे, मेगा ब्रिज, वर्कशॉप और डिपो और रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन के प्रोजेक्ट्स में मदद करेगा. जिसके बाद कंपनी का शेयर शुक्रवार को करीब 18% उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.

1 साल में 261% का रिटर्न

रेल विकास निगम का शेयर 17.54 % चढ़कर 496 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. कंपनी के स्टॉक ने 12 महीनों में 261% का दमदार रिटर्न दिया है, और 1 जनवरी 2024 से अभी कर 146.21% रिटर्न दिया है.

एनालिस्ट्स की क्या है राय

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले तीनों एनालिस्ट्स ने 'HOLD' की सलाह दी है.