अदाणी पोर्ट्स के कारोबार और ग्रोथ पर बढ़ा दिग्गज रेटिंग एजेंसी का भरोसा, S&P ने अपग्रेड किया आउटलुक

S&P ने अदाणी पोर्ट का आउटलुक 'स्टेबल' से बढ़ाकर 'पॉजिटिव' किया है और रेटिंग 'BBB-' पर बरकरार रखा है.

Source: Twitter/ Adani Ports

अदाणी ग्रुप की पोर्ट कारोबार से जुड़ी कंपनी, अदाणी पोर्ट्स के लिए एक शानदार खबर आई है. अदाणी पोर्ट्स के कारोबार और ग्रोथ पर दुनिया की सबसे बड़ी रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल का भरोसा बढ़ा है. S&P ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी पोर्ट का आउटलुक 'स्टेबल' से बढ़ाकर 'पॉजिटिव' किया है और साथ ही रेटिंग 'BBB-' पर बरकरार रखा है. दिग्गज रेटिंग एजेंसी का मानना है कि इतने बड़े स्केल पर कामकाज और डायवर्सिटी से कंपनी को स्थिर अर्निंग ग्रोथ और बेहतर कैश फ्लो मिलेगा.

इस नोट में आगे कहा गया है कि अदाणी पोर्ट की बेहतर वित्तीय सेहत से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो ज्यादा से ज्यादा से कैपेक्स पर काम कर सकते हैं. इसके अलावा एजेंसी को उम्मीद है कि ग्रोथ की महत्वाकांक्षाओं को देखते हुए हमें ये लगता है कि अदाणी पोर्ट्स आगे भी अधिग्रहण करता रहेगा.

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने अपने नोट में कहा है कि मजबूत एसेट क्वालिटी और भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर कंपनी के बढ़ते स्ट्रैटेजिक पोर्ट नेटवर्क से ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा और ये अगले 2 साल तक 8%-12% की कार्गो वॉल्यू ग्रोथ सपोर्ट करता रहेगा. इसके पीछे अदाणी पोर्ट्स के अन्य पोर्ट कंपनियों से बेहतर यानी करीब 67% के यूटिलाइजेशन रेट को भी बताया गया है.

वर्ल्ड बैंक की लिस्ट में कंपनी के 4 पोर्ट्स

पिछले दिनों अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports and Special Economic Zone) ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है. वर्ल्ड बैंक के कंटेनर पोर्ट परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023 के टॉप-100 लिस्ट में अदाणी ग्रुप के 4 पोर्ट्स को जगह मिली है.

मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) को इस लिस्ट में 27वीं रैंक मिली है तो वहीं कट्टुपल्ली पोर्ट (Kattupalli) को 57वीं रैंक मिली है. अदाणी ग्रुप के 2 और पोर्ट्स हजीरा (Hazira) को 68वीं तो वहीं कृष्णपट्टनम पोर्ट (Krishnapatnam) को 71वीं रैंक मिली है.