Starbucks ने CEO लक्ष्मण नरसिम्हन को पद से हटाया; 2 तिमाही से गिर रही है बिक्री

लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह Chipotle Mexican Grill में CEO के तौर पर काम कर रहे ब्रायन निक्कोल को नियुक्त किया गया है.

Source: Canva

स्टारबक्स ने अपने CEO लक्ष्मण नरसिम्हन को पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब तक Chipotle Mexican Grill में CEO के तौर पर काम कर रहे ब्रायन निक्कोल को नियुक्त किया गया है. नरसिम्हन को इस पद पर बमुश्किल एक साल ही हुआ था.

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि निक्कोल 9 सितंबर से अपनी नई भूमिका संभालेंगे. तब तक स्टारबक्स के मौजूदा CFO कंपनी का नेतृत्व करेंगे. इस खबर के चलते स्टारबक्स का शेयर 15% तक चढ़ गया, जबकि Chipotle में 8.3% की गिरावट दर्ज की गई.

ये बदलाव तब किया गया है जब एक्टिविस्ट इन्वेस्टर्स एलियट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और स्टारबोर्ड वैल्यू ने कंपनी में बड़ी मात्रा में शेयर खरीदे हैं. बता दें दो क्वार्टर तक सेल्स में लगातार गिरावट आने के चलते कॉफी चेन के शेयर्स में 20% की तक गिरावट आई है.

तुरंत नहीं लिया गया फैसला: बोर्ड मेंबर

बोर्ड मेंबर मेलोडी हॉबसन ने CNBC के साथ एक इंटरव्यू में सोमवार को कहा कि कंपनी ने लीडरशिप के मुद्दे पर कुछ महीने पहले बात शुरू कर दी थी. इस तरह उन्होंने इस फैसले पर एलियट के प्रभाव को कम करने की कोशिश की है.

हॉबसन ने कहा कि 'बोर्ड स्टारबक्स की सेल में आई गिरावट की पूरी जिम्मेदारी लेता है और इसे जल्द ठीक करना चाहता है, इसलिए ये फैसला किया गया है. हम किसी को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारा कुछ काम है और हम वो कर रहे हैं.'

इस बीच Chipotle ने कहा कि अंतरिम CEO के तौर पर COO स्कॉट बोटराइट पदभार संभालेंगे.

Also Read: रतन टाटा की शिष्टता तथा समझ का कायल हूं : स्टारबक्स सीईओ