टाटा स्टील ने सिंगापुर स्थित T स्टील होल्डिंग में खरीदी ₹7,324 करोड़ की हिस्सेदारी

मई में कंपनी ने कहा था कि T स्टील होल्डिंग्स के इक्विटी शेयर्स को सब्सक्राइब कर उसमें पैसे डाले जाएंगे. साथ ही ये निवेश पूरे वित्त वर्ष में एक या दो बार में किए जाने की योजना है.

Photo: Tata Steel Website

टाटा स्टील ने सिंगापुर स्थित T स्टील होल्डिंग्स में 7,324.41 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीद ली है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस निवेश के जरिए 0.157 डॉलर की फेस वैल्यू पर 557 करोड़ शेयर खरीदे हैं.

इस अधिग्रहण के बाद T स्टील होल्डिंग्स, टाटा स्टील के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बनी रहेगी.

मई में कंपनी ने कहा था कि T स्टील होल्डिंग्स के इक्विटी शेयर्स को सब्सक्राइब कर उसमें पैसे डाले जाएंगे. साथ ही ये निवेश पूरे वित्त वर्ष में एक या दो बार में किए जाने की योजना है.

बता दें 31 जुलाई को टाटा स्टील पहले तिमाही के नतीजे घोषित करेगी. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि टाटा स्टील में क्रूड स्टील प्रोडक्शन सालाना आधार पर 5% की ग्रोथ के साथ 5.25 मिलियन टन पर पहुंच गया है. हालांकि Q-o-Q बेसिस पर ये कम था, क्योंकि कंपनी ने कुछ प्लांड मेंटेनेंस शटडाउन किए थे.

कंपनी की भारतीय बिक्री में 3% का इजाफा दर्ज किया गया था, जो 4.94 मिलियन टन पर रही थी. कंपनी के मुताबिक ये अब तक की सबसे शानदार फर्स्ट क्वार्टर सेल्स हैं.

कैसे रहे थे पिछले क्वार्टर में नतीजे

चौथे क्वार्टर में टाटा स्टील ने कुल 555 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. जबकि आय 58,687 करोड़ रुपये रही थी. ऑपरेटिंग इनकम कम होकर 6,601 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी, जबकि मार्जिन 11.2% पर फ्लैट था.

आज कंपनी के शेयर्स में 0.22% की तेजी रही और ये 162.90 रुपये/शेयर पर बंद हुआ. इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.02% की ही तेजी रही.

Also Read: Tata Steel ने चालू वित्त वर्ष में 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की बनाई योजना