TIME World's Best Companies 2024: अदाणी ग्रुप की 8 कंपनियों को मिली टाइम मैगजीन की लिस्ट में जगह

Adani Group की 11 लिस्टेड कंपनियों में 8 को तो सीधे इस लिस्ट में जगह मिली है, जबकि बाकी 3 कंपनियां इनकी सब्सिडियरी हैं. ये लिस्ट पोर्टल स्टैटिस्टिका के साथ पार्टनरशिप में निकाली गई है.

प्रतीकात्मक फोटो

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की करीब 8 कंपनियों को TIME की प्रतिष्ठित लिस्ट- World's Best Companies 2024 में जगह मिली है.

खास बात ये है कि ग्रुप की 11 लिस्टेड कंपनियों में 8 को सीधे इस लिस्ट में जगह मिली है, जबकि बाकी 3 कंपनियां इनकी सब्सिडियरी हैं. ये लिस्ट पोर्टल स्टैटिस्टिका के साथ पार्टनरशिप में निकाली गई है.

इन 8 कंपनियों को मिली लिस्ट में जगह

  • अदाणी एंटरप्राइजेज

  • अदाणी पोर्ट्स

  • अदाणी ग्रीन

  • अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस

  • अदाणी टोटल गैस

  • अंबुजा सीमेंट्स

  • अदाणी पावर

  • अदाणी विल्मर

इस मौके पर जारी स्टेटमेंट में ग्रुप ने कहा, 'ये लिस्ट अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने और बिजनेसेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अदाणी ग्रुप की कड़ी मेहनत और सतत प्रयास की फिर से पुष्टि करती है.'

लिस्ट मुख्यत: 3 तरह के मूल्यांकन पर आधारित है-

  • एंप्लाई सेटिस्फेक्शन: 50 देशों में किए गए इस सर्वे में 1,70,000 कर्मचारियों ने वर्क कंडीशंस, सैलरी और ओवरऑल कंपनी इमेज के आधार पर कंपनियों का असेसमेंट किया.

  • रेवेन्यू ग्रोथ: 2023 में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा आय के साथ-साथ 2021 से 2023 के बीच ग्रोथ दर्ज करने वाली कंपनियों का इस लिस्ट के लिए असेसमेंट किया गया.

  • सस्टेनेबिलिटी (ESG): स्टैटिस्टिका के ESG डेटाबेस और टारगेटेड रिसर्च से ESG KPIs (Environmental Social Governance Key Performance Indicators) के आधार पर कंपनियों का असेसमेंट किया गया.

Also Read: ट्रिलियनेयर बनने की राह पर गौतम अदाणी, मस्क कब हासिल कर सकते हैं ये खिताब?