UBS के गौतम आनंद HSBC में हुए शामिल, रईस विदेशी भारतीयों की दी गई जिम्मेदारी

UBS से पहले, वो क्रेडिट सुइस में गैर-निवासी भारतीयों के लिए एक टीम लीडर थे और करीब एक दशक से अपनी सेवाएं दे रहे थे.

Source: Reuters

UBS ग्रुप के सीनियर प्राइवेट बैंकिंग एग्जीक्यूटिव गौतम आनंद ने अब HSBC होल्डिंग्स को ज्वाइन कर लिया है. गौतम आनंद इसके पहले UBS ग्रुप में एक टीम को लीड कर रहे थे, जिसमें वो विदेशों में रहने वाले रईस भारतीयों को सेवाएं देते हैं.

ब्लूमबर्ग ने एक इंटरनल ज्ञापन (Memo) देखा है, जिसके मुताबिक गौतम आनंद को 1 दिसंबर से HSBC होल्डिंग्स में ग्लोबल इंडिया, मिडिल ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका और यूरोप के लिए ग्लोबल को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.

एशिया का लीडिंग वेल्थ मैनेजर बनने का लक्ष्य

साउथ एशिया के प्राइवेट बैंकिंग के हेड टॉमी लेउंग (Tommy Leung) ने ज्ञापन (Memo) में कहा कि हमारी रणनीति एशिया का लीडिंग वेल्थ मैनेजर बनने की है, इसी महत्वाकांक्षा के हिस्से के रूप में सिंगापुर को एक इंटरनेशनल वेल्थ हब के रूप में विकसित करना चाहते हैं. लेउंग ने कहा, आनंद की नियुक्ति से बैंक को सभी मार्केट्स में ग्राहकों की सेवा करने की क्षमता में मदद मिलेगी.

हॉन्ग कॉन्ग में HSBC के एक प्रवक्ता ने इस ज्ञापन (Memo) में कही गई बातों की पुष्टि की है.

सिंगापुर के मॉनिटरी अथॉरिटी रिकॉर्ड के मुताबिक, आनंद जनवरी में UBS में शामिल हुए और अगस्त के अंत में UBS की ओर से क्रेडिट सुइस के अधिग्रहण के कारण पैदा हुए व्यवधानों के बीच उन्होंने कंपनी छोड़ दी. UBS से पहले, वो क्रेडिट सुइस में गैर-निवासी भारतीयों के लिए एक टीम को हेड कर रहे थे और करीब एक दशक से अपनी सेवाएं दे रहे थे.

भारत में बढ़ी ग्लोबल कंपनियों की दिलचस्पी

भारत ने HSBC और UBS सहित वैश्विक और क्षेत्रीय कंपनियों को अपनी ओर खींचा है, जो इसकी तेजी से बढ़ती आर्थिक तरक्की को देखते हुए अमीरों के लिए अपनी वित्तीय सेवाओं को बढ़ाना चाहते हैं. ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस एनालिस्ट साराह जेन महमूद के मुताबिक, देश की बढ़ती वेल्थ मैनेजमेंट इंडस्ट्री 2025 तक 5.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है.