Vibrant Gujarat 2024: गौतम अदाणी ने किया 2 लाख करोड़ रुपये निवेश का ऐलान, 1 लाख नौकरियां पैदा होंगी

2014 के बाद से, भारत की GDP 185% बढ़ी है, और प्रति व्यक्ति आय आश्चर्यजनक रूप से 165% बढ़ी है: गौतम अदाणी

Source: Vibrant Gujarat/YT

गुजरात के गांधीनगर में आज से शुरू हुए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में दुनिया भर के ग्लोबल लीडर्स और बिजनेस लीडर्स इकट्ठा हुए हैं. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के अलावा, टाटा ग्रुप चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, UAE DP वर्ल्ड के CEO सुल्तान अहमद बिन सुलेयम समेत कई बिजनेस लीडर्स भी शामिल हैं.

2014 के बाद से भारत की GDP 185% बढ़ी: गौतम अदाणी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट में गुजरात में नए निवेश का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पिछले दशक के आंकड़े शानदार रहे हैं, 2014 के बाद से, भारत की GDP 185% बढ़ी है, और प्रति व्यक्ति आय आश्चर्यजनक रूप से 165% बढ़ी है, ये उपलब्धि बेमिसाल है. खासतौर पर जब इस दशक के जियो-पॉलिटिकल विवादों और महामारी की चुनौतियों को देखा जाए.

गौतम अदाणी ने कहा कि पिछले वाइब्रेंट गुजरात समिट में मैंने 2025 तक 55,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था, हम कई सेक्टर्स में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही कर चुके हैं, हमारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 25,000 नौकरियां देने का वादा भी लक्ष्य से आगे निकल गया है.

PM मोदी की उपलब्धियों पर गौतम अदाणी

उन्होंने PM मोदी के लिए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी उपलब्धियां शानदार हैं, वो हमें एक ऐसे देश से जो वैश्विक स्तर पर अपनी आवाज को उठाना चाहता है, अब वो एक ऐसे राष्ट्र की तरफ ले आए हैं, जो ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनाता है. उन्होंने कहा कि 'आपने (PM मोदी) भारत को दुनिया का सबसे तेजी से विकास करने वाला राष्ट्र बनने के लिए फिर से तैयार किया है.

गुजरात में 2 लाख करोड़ निवेश का ऐलान

गौतम अदाणी ने कहा कि आज मैं गुजरात के लिए और निवेश का ऐलान कर रहा हूं. हम कच्छ के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े ग्रीन एनर्जी पार्क पर काम कर रहे हैं, जो 725 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और 30 GW रीन्युएबर एनर्जी पैदा कर रहा है, ये पार्क अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा. हम "आत्मनिर्भर" भारत के लिए ग्रीन सप्लाई सीरीज का विस्तार कर रहे हैं और सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड रीन्युएबल एनर्जी इकोसिस्टम को तैयार कर रहे हैं.

इसमें सोलर पैनल, विंड टर्बाइन, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर, ग्रीन अमोनिया, PVC और तांबे और सीमेंट उत्पादन में विस्तार शामिल हैं.

अगले पांच वर्षों में, अदाणी ग्रुप गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगा. जिससे 1 लाख से ज्यादा नौकरियों के मौके बनेंगे.