वोडा-आइडिया के शेयर में तेज गिरावट, कंपनी ने मस्क के स्टारलिंक से करार की खबरों को किया खारिज

Vi (Vodafone-Idea) ने स्पष्ट किया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि किस आधार पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक के साथ टाइ-अप की बातचीत कर रही है.

कैश से संकट से जूझ रही वोडाफोन-आइडिया ने मंगलवार को साफ किया कि वो एलन मस्क के स्टारलिंक (Starlink) के साथ टाइ-अप करने के लिए बातचीत नहीं कर रही है. ये सफाई एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक के साथ बातचीत कर रही है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि स्टारलिंक भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए Vi में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी खरीद सकती है.

Vi ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि, 'हम ये बताना चाहते हैं कि इस नाम की कंपनी साथ किसी चर्चा में नहीं है. कंपनी ने कहा कि उसे खबर के आधार की जानकारी नहीं है. मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर वोडाफोन-आइडिया का शेयर 5.59% की गिरावट के साथ 16.05 रुपये पर बंद हुआ है.