WFH, WFO या हाइब्रिड? कॉरपोरेट और कर्मचारियों का चौंकाने वाला पोल

वर्क फ्रॉम ऑफिस वालों की दलील- काम करने के घंटे निश्चित होते हैं, काम करने का माहौल मिलता है और प्रोडक्टिविटी बेहतर होती है.

Source: Envato

वर्क फ्रॉम होम, वर्क फ्रॉम ऑफिस और हाइब्रिड मॉडल- ये तीनों शब्द 'यस बॉस' और 'Noted' के बाद कॉरपोरेट की दुनिया में इस वक्त सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले शब्द हैं. सबसे पहले WFH यानी वर्क फ्रॉम होम. ये शायद, कोरोना के बाद सबसे ज्यादा प्यार किए जाने वाला शब्द होगा. हो भी क्यों न? न फॉर्मल कपड़ों की झंझट, न ट्रैवल-ट्रैफिक की टेंशन, घर के आराम के साथ परिवार के बीच रहते हुए जॉब करते रहिए. फिर आता है, हाइब्रिड- चलो हफ्ते में 2 या 3 दिन ही तो ऑफिस जाना है. सबसे आखिर में 'वर्क फ्रॉम ऑफिस' यानी फिर वही 2020 के पहले वाली बात.

कई लोगों को ऐसा लगता है कि वर्क फ्रॉम ऑफिस सबसे अच्छा ऑप्शन है. दलील ये है कि- काम करने के घंटे निश्चित होते हैं, काम करने का माहौल मिलता है, प्रोडक्टिविटी बेहतर होती है. लेकिन इसके उलट सबसे बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो WFH की तारीफ करते नहीं थकते. कोई पहाड़ों मे जा कर वहीं से काम कर रहा है तो कोई समंदर के किनारे से कॉरपोरेट मीटिंग कर रहा है, किसी ने शहर में महंगे रेंट के घर खाली कर के पैसे बचाए तो किसी ने जमाने बाद मम्मी-पापा के साथ ढेर सारा समय बिताया.

ऊपर लिखी सारी बातें एकतरफा हैं. यानी आपकी सुविधा और आपकी पसंद के हिसाब से लिखी गई हैं. आप तो WFH या हाइब्रिड मॉडल पर काम करना चाहते हैं लेकिन क्या हमारे देश की कंपनियां, हमारा कॉरपोरेट आपकी इस चाहत को पूरा करना चाहता है? ये जानने के लिए हमने बात की देश की 41 बड़ी कंपनियों से और पूछा कि वो किस तरह के सेट-अप में काम कराना चाहते हैं. इस पोल में बैंकों को शामिल नहीं किया गया क्योंकि बैंक के कर्मचारियों ने कोविड काल में भी दफ्तर से ही काम किया.

पोल से जो आंकड़े आए वो बड़े रोचक हैं. इन 41 कंपनियों में से 25 कंपनियों ने कहा कि वो अब 100% 'वर्क फ्रॉम ऑफिस' मॉडल पर काम कर रहे हैं. 16 कंपनियां ऐसी थीं जो हाइब्रिड मॉडल पर चल रही हैं, हालांकि इनमे ज्यादातर कंपनियां IT सेक्टर की कंपनियां थी, जैसे-TCS, विप्रो, HCL टेक और टेक महिंद्रा.

Source: BQ Prime
हमारे पोल में किसी भी कंपनी ने ये नहीं कहा कि वो अपने कर्मचारियों को पूरी तरह WFH मॉडल में काम करने की परमिशन दे रहे हैं हालांकि किसी खास परिस्थिति में कुछ लोगों को इसकी अनुमति दी गई है.

BQ प्राइम ने सोशल मीडिया के जरिए भी पोल कर के लोगों से जानना चाहा कि वो कौन से मॉडल में काम करना पसंद करते हैं? इसके लिए ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन पर पोल किए गए और पोल में हमें ये नतीजे देखने को मिले.

Source: BQ Prime

सोशल मीडिया पोल में ज्यादातर लोगों का ये कहना था कि वो हाइब्रिड मॉडल में काम करना पसंद करते हैं. रोज ऑफिस जाकर काम करना पसंद करने वाले लोगों की संख्या सबसे कम रही.