जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के शेयरहोल्डर्स ने पुनीत गोयनका (Punit Goenka) को डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने दाखिल की गई फाइलिंग में कहा है कि कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) में गोयनका की दोबारा नियुक्ति के प्रस्ताव को नकार दिया गया है.
AGM में और भी कई प्रस्ताव थे, लेकिन प्रस्ताव संख्या तीन (जिसमें गोयनका को निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने का प्रस्ताव था) को कुल वोटों में से केवल 49.54% वोट मिले, जबकि 50.46% मतों ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया.
ZEEL ने कहा, 'प्रस्ताव संख्या 3 (गोयनका की पुनर्नियुक्ति) कंपनी अधिनियम, 2013 और SEBI (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट) विनियम, 2015 के प्रावधानों के तहत बहुमत हासिल करने में विफल रहा.' कई प्रॉक्सी फर्मों ने पहले शेयरहोल्डर्स को प्रस्ताव संख्या तीन के खिलाफ वोट करने की सलाह दी थी.
गोयनका को बड़ा झटका
महज 1% से भी कम वोट के अंतर से प्रस्ताव फेल होना, गोयनका के लिए एक बड़ा झटका है. गोयनका मौजूदा समय में कंपनी के CEO हैं, जबकि इस महीने की शुरुआत में पुनीत गोयनका ने ZEEL के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था.
दो प्रस्तावों पर मुहर
हालांकि, वित्त वर्ष 2024 के लिए फाइनेंशियल स्टेटमेंट अपनाने, डिविडेंड की घोषणा करने और ऑडिटर्स कॉस्ट को पारिश्रमिक के लिए तीन अन्य प्रस्ताव पारित किए गए.
पिछले हफ्ते एक्सचेंजों को जी एंटरटेनमेंट ने कहा कि वो आने वाले AGM मीटिंग की नोटिस में प्रस्तावित कंपनी के MD के रूप में अपनी पुनर्नियुक्ति के लिए अपनी सहमति वापस ले रहे हैं.
18 अक्टूबर को ZEEL के बोर्ड ने 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2029 तक प्रभावी पांच साल के कार्यकाल के लिए गोयनका की पुनर्नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.