जोमैटो के नए ESOP प्लान को मिली मंजूरी, लेकिन 25% इन्वेस्टर ने इसके खिलाफ किया वोट

जोमैटो के नए ESOP पूल में लगभग 18.26 करोड़ शेयर होंगे, जिनकी कीमत मौजूदा मार्केट प्राइस के अनुसार 3,800 करोड़ रुपये होगी.

Source: Zomato Website

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के एम्प्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) को मंजूरी मिल गई है. इसके पक्ष में 75% निवेशकों ने मतदान किया, जबकि 25% ने इसके खिलाफ मतदान किया. कंपनी इसके जरिए 18.2 करोड़ नए शेयर जारी करने की योजना बनाई है. मौजूदा बाजार भाव पर इन शेयरों की कुल वैल्यू करीब 3,500 करोड़ रुपये है.

हालांकि जोमैटो के संस्थागत निवेशकों ने इतने बड़े ESOP के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया, हालांकि किसने वोट दिया है, इसकी जानकारी जारी नहीं की गई है, लेकिन जोमैटो के संस्थागत निवेशकों में फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स (Fidelity Investments), टेमासेक (Temasek) , CPPIB और वैनगार्ड (Vanguard) जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

क्या है कंपनी का कहना

जोमैटो के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अक्षंत गोयल ने चौथी तिमाही के नतीजों और शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा था कि 2% हिस्सेदारी के साथ नया ESOP पूल प्रस्तावित किया जाएगा. उन्होंने कहा था, "ESOP से कंपनी के बड़े कर्मचारियों में अच्छा 'वर्क कल्चर' बनाने में मदद मिलती है, जो आगे चलकर कंपनी और उसके निवेशक दोनो के लिए फायदेमंद होता है."

गोयल ने कहा था कि ये नया ESOP पूल कंपनी के लिए कम से कम अगले पांच साल के लिए पर्याप्त होना चाहिए.

जरूर पढ़ें
1 Jio Tariff Hikes: रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ महंगा किया, दरों में 12.5 से 25% की बढ़ोतरी, 5G का नया प्लान भी जारी किया
2 जोमैटो बताएगा मौसम का हाल! दीपिंदर गोयल ने लॉन्‍च किया 'वेदर यूनियन'; फ्री में देंगे सर्विस, क्‍या स्‍काईमेट को मिलेगी टक्‍कर?