कच्चे तेल का मूल्य 108.52 डॉलर प्रति बैरल

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ द्वारा शुक्रवार को जारी भारत के लिए कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत गुरुवार को 108.52 डॉलर प्रति बैरल रही।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा शुक्रवार को जारी भारत के लिए कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत गुरुवार को 108.52 डॉलर प्रति बैरल रही। यह कीमत इससे पिछले कारोबारी दिवस बुधवार को 107.13 डॉलर प्रति बैरल थी।

रुपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत गुरुवार को 6,438.49 रुपये प्रति बैरल हो गई, जो कि बुधवार को 6,356.02 रुपये प्रति बैरल थी।

आलोच्य अवधि में भारतीय मुद्रा में तेल मूल्य में तेजी दर्ज की गई। ऐसा डॉलर मुद्रा में तेल मूल्य बढ़ने के कारण हुआ, हालांकि इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत स्थिर रही। गुरुवार को रुपये/डॉलर की विनिमय दर 59.33 रुपये प्रति डॉलर रही। इससे पिछले कारोबारी दिवस बुधवार को भी यह विनिमय दर 59.33 रुपये प्रति डॉलर थी।

एक बैरल 42 अमेरिकी गैलन या लगभग 159 लीटर या 35 इम्पीरियल गैलन के बराबर होता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी