कच्चे तेल की कीमत 103 डॉलर प्रति बैरल

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा बुधवार को जारी भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत, 9 अप्रैल को बढ़कर 103.38 डॉलर प्रति बैरल हो गई।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा बुधवार को जारी भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत, 9 अप्रैल को बढ़कर 103.38 डॉलर प्रति बैरल हो गई। पिछले कारोबारी दिवस 8 अप्रैल को यह 103.15 डॉलर प्रति बैरल थी।

हालांकि रुपये के संदर्भ में 9 अप्रैल को कच्चे तेल की कीमत घटकर 5,630.07 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि 8 अप्रैल को यह 5,644.37 रुपये प्रति बैरल थी।

ऐसा रुपये की कीमत में बढ़ोतरी के कारण हुआ। रुपया/डॉलर की विनिमय दर 9 अप्रैल, 2013 को 54.46 रुपये/डॉलर थी, जबकि इससे पिछले कारोबारी दिवस 8 अप्रैल को यह 54.72 रुपये/डॉलर थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 203 अंक चढ़कर बंद, IT, रियल्टी में खरीदारी
2 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
3 कम पैदावार और बढ़ती कीमतों से आम हुआ महंगा