कच्चे तेल की कीमत 107.63 डॉलर प्रति बैरल

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पीपीएसी द्वारा बुधवार को प्रगणित/प्रकाशित भारत के लिए कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 नवम्बर को बढ़कर 107.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा बुधवार को प्रगणित/प्रकाशित भारत के लिए कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 नवम्बर को बढ़कर 107.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।

पिछले कारोबारी दिवस 9 नवम्बर को यह 106.09 डॉलर प्रति बैरल थी। इस तरह मूल्य में 1.54 डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि रही।

रुपये के संदर्भ में भी यह कीमत 12 नवम्बर को बढ़कर 5,912.12 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गई, जो 9 नवम्बर को 5,764.93 रुपये स्तर पर थी।

कीमत में वृद्धि का कारण डॉलर के संदर्भ में कीमत में वृद्धि और रुपये का अवमूल्यन रहा। रुपये/डॉलर की विनिमय दर 12 नवम्बर को 54.93 रुपये/डॉलर रही, जो 9 नवम्बर को 54.34 रुपये/डॉलर थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
3 Akshaya Tritiya 2024: गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?