मिस्त्री के कारण समूह कंपनियों को भारी वित्तीय नुकसान: टाटा संस

टाटा संस ने साइरस मिस्त्री के उन आरोपों का सोमवार को जोरदार खंडन किया कि कंपनी का प्रबंधन करने वाले ट्रस्टों के संचालन में कमियां हैं. अपने पूर्व चेयरमैन मिस्त्री पर पलटवार करते हुए कंपनी ने कहा है कि टाटा समूह के ट्रस्टों का संचालन जमशेदजी टाटा व उनके दो बेटों की व्यक्तिगत वसीयतों से होता है. इसके साथ ही कंपनी ने मिस्त्री पर कंपनियों को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.

साइरस मिस्त्री और रतन टाटा (फाइल फोटो)

टाटा संस ने साइरस मिस्त्री के उन आरोपों का सोमवार को जोरदार खंडन किया कि कंपनी का प्रबंधन करने वाले ट्रस्टों के संचालन में कमियां हैं. अपने पूर्व चेयरमैन मिस्त्री पर पलटवार करते हुए कंपनी ने कहा है कि टाटा समूह के ट्रस्टों का संचालन जमशेदजी टाटा व उनके दो बेटों की व्यक्तिगत वसीयतों से होता है. इसके साथ ही कंपनी ने मिस्त्री पर कंपनियों को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. टाटा संस 100 अरब डॉलर के टाटा समूह की अंशधारक कंपनी है जिसके चेयरमैन पद से मिस्त्री को पिछले महीने अचानक हटा दिया गया था.

टाटा संस ने एक बयान में कहा है कि मिस्त्री के बयानों से इस औद्योगिक घराने व उनकी कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है और ‘सभी शेयरधारकों को हजारों करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान हुआ है.' जिन कंपनियों को नुकसान हुआ है उनमें वे कंपनियां भी शामिल हैं जिनके चेयरमैन मिस्त्री अभी बने हुए हैं.

टाटा संस ने एक बयान में कहा है, "ट्रस्टों का संचालन जमशेदजी टाटा, उनके बेटे सर दोराबजी टाटा व रतन टाटा तथा अन्य संस्थापकों की निजी वसीयतों से होता है. ये ट्रस्ट इन वसीयतों में तय उद्देश्यों का पालन कर रहे हैं." यही कारण है कि विभिन्न ट्रस्ट दशकों से काम कर रहे हैं. इनमें से अनेक ट्रस्टों में रतन टाटा आजीवन चेयरमैन हैं. इन ट्रस्टों की टाटा संस में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

इससे पहले टाटा संस और रतन टाटा के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज करते हुए साइरस मिस्त्री ने सोमवार को कहा कि टाटा समूह किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं है और इसका भविष्य टाटा घराने के ट्रस्टों के संचालन पर निर्भर करता है. उन्होंने इन ट्रस्टों के संचालन में कथित कमियों का आरोप लगाते हुए सरकार से अपील की है कि वह इन ट्रस्टों की संचालन व्यवस्था में आई गड़बड़ियों का उपचार कर उन्हें ठीक करे.

मिस्त्री को अक्तूबर में टाटा संस के चेयमैन पद से अप्रत्याशित ढंग से हटा कर पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को कंपनी का अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है. उसके बाद से ही उनके और टाटा संस के खेमे के बीच खींचतान चल रही है. मिस्त्री ने इसपर निशाना साधते हुए कहा है कि फैसला करने का पूरा अधिकार किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं दिया जाना चाहिए आौर सभी अधिकार किसी एक व्यक्ति या ‘हाई कमांड’ के हाथ में थमा देना. अनैतिक, अनुचित व अमानत में खयानत है.

टाटा समूह की छह बड़ी कंपनियों के शेयरधारकों की असाधारण आम बैठकों से पहले मिस्त्री ने कहा है ‘टाटा समूह किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं है. यह किसी अकेले व्यक्ति का नहीं है, चाहे वे टाटा घराने के न्यासी हों, टाटा संस के निदेशक हों या कारोबारी कंपनियों के निदेशक.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल