क्रैश टेस्ट में फेल होने के बाद बाजार से हटाई जा सकती है डाटसन गो

निसान की डाटसन गो कार बाजार से हटाई जा सकती है। कार सेफ्टी का ख्याल रखने वाली संस्था एनसीएपी निसान से डाटसन गो को बाजार से हटाने के लिए कहने वाली है।

निसान की डाटसन गो कार बाजार से हटाई जा सकती है। कार सेफ्टी का ख्याल रखने वाली संस्था एनसीएपी निसान से डाटसन गो को बाजार से हटाने के लिए कहने वाली है। दरअसल, निसान की डाटसन गो क्रैश टेस्ट में फेल हो गई थी।

एनडीटीवी ने इस क्रैश टेस्ट की तस्वीरें भी दिखाई थीं। इस क्रैश टेस्ट में फेल होने का नतीजा ही है कि ग्लोबल एनसीएपी निसान मोटर के सीईओ को लिखने जा रही है कि संस्था के मुताबिक, फिलहाल डाटसन गो संयुक्त राष्ट्र के कायदों पर खरी नहीं उतर पाएगी इसलिए इसे वापस ले लेना चाहिए।

जर्मनी के लैंड्सबर्ग में डाटसन गो का क्रैश टेस्ट हुआ था, जिसमें उसे जीरो स्टार रेटिंग मिली। भारतीय बाजारों के लिए बनी इस कार में एयरबैग और एबीएस जैसे बचाव के साधन नहीं हैं।

लेखक NDTV Profit Desk