पेट्रोल और डीजल की कम कीमत वाले दिन हुए खत्म, जानिये क्यों ....

इस माह की शुरुआत में हुए ताजा 'बदलाव' के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब दिसंबर 2014 के स्तर पर पहुंच गई हैं। पेट्रोल के दाम इस समय दिल्‍ली में 63.02 रुपये लीटर और डीजल के दाम 51.67 रुपये प्रति लीटर हैं।

इस माह की शुरुआत में हुए ताजा 'बदलाव' के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब दिसंबर 2014 के स्तर पर पहुंच गई हैं। पेट्रोल के दाम इस समय दिल्‍ली में 63.02 रुपये लीट और डीजल के दाम 51.67 रुपये प्रति लीटर हैं।

इस बात की संभावना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें और ऊपर चढ़ सकती हैं क्‍योंकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें चढ़ रही हैं। करीब सात माह के अंतराल में पहली बार गुरुवार को ब्रेट ऑयल की कीमतें प्रति बैरल 50 डॉलर से आसपास चढ़ी हैं। गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर इस वर्ष जनवरी में कच्चे तेल की कीमतें गिरकर 30 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई थीं लेकिन इसके बाद से यह कीमत 50 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी हुई हैं।

रुपये की कीमत में आ रही लगातार गिरावट ऐसा दूसरा बड़ा कारण है जिसके कारण घरेलू पेट्राले और डीजल की कीमतों पर दबाव पड़ सकता है। केयर रेटिंग के अनुसार, इस वर्ष रुपया 68 से 69 रुपये प्रति डॉलर के स्‍तर तक जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि ऐसे में वैश्विक कीमतों में मजबूती बनी रही तो सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने को मजबूर होना पड़ सकता है।

लेखक NDTVKhabar.com team
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?