डीडीए ने आवासीय योजना 2014 के आवेदनों की जांच शुरू की

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हाल ही में हुए हाउसिंग योजना के ड्रॉ में विसंगतियों के आरोपों के बाद आवंटियों के आवेदनों की जांच शुरू की है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हाल ही में हुए हाउसिंग योजना के ड्रॉ में विसंगतियों के आरोपों के बाद आवंटियों के आवेदनों की जांच शुरू की है।

हालांकि प्राधिकरण ने कहा कि वह इस माह के दूसरे सप्ताह में शुरू करने जा रहे अंतिम आवंटन की प्रक्रिया में विलंब नहीं करेगा। वह सफल आवेदकों के लिए इस महीने के दूसरे सप्ताह में शिविर लगाएगा।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद सफल आवेदकों को अंतिम रूप से फ्लैट आवंटित किए जाएंगे, लेकिन यदि आवेदन में कोई विसंगति मिलती है तो फ्लैट प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवार को दिया जाएगा। इस प्रमुख आवासीय योजना-2014 के लिए ड्रा 25 नवंबर को हुआ था जिसमें 10,08,985 लोगों ने आवेदन किया था।

इस योजना में सात लाख रुपये से लेकर 1.2 करोड़ रुपये के विभिन्न श्रेणियों के 25040 फ्लैट थे। प्रतीक्षा सूची में 1000 आवेदकों के नाम हैं।

सफल आवंटियों में तीन आवेदन ऐसे हैं, जिनके आवेदन क्रमांक एक के बाद एक हैं, लेकिन डीडीए ने इसमें किसी गड़बड़ी से इनकार किया है। प्रक्रिया के तहत आवेदन नंबर कंप्यूटर में डाले गए थे और विशेष सॉफ्टवेयर वाला कंप्यूटर कोई रैंडम नंबर चुनता था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Akshaya Tritiya 2024: गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 विदेशी निवेशकों ने मई में अब तक ₹23,000 करोड़ की बिकवाली की, क्या है बिकवाली की वजह