डीडीए का त्योहारी तोहफा : दिवाली के आसपास आ सकती है आवास योजना 2016

दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवास योजना 2016 दिवाली के आसपास लाए जाने की संभावना है जिसमें 12,000 फ्लैट्स की पेशकश की जाएगी. यह दिल्ली में अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए त्योहारी तोहफा हो सकता है.

DDA : नई स्कीम में 12,000 फ्लैट्स की पेशकश की जाएगी (फाइल फोटो)

दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवास योजना 2016 दिवाली के आसपास लाए जाने की संभावना है जिसमें 12,000 फ्लैट्स की पेशकश की जाएगी. यह दिल्ली में अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए त्योहारी तोहफा हो सकता है.

कुल फ्लैटों में से ज्यादातर रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज और जसोला में हैं, जबकि इसमें 10,000 फ्लैट 2014 स्कीम के हैं, जिनपर कब्जा नहीं लिया गया. वहीं 2,000 अन्य फ्लैट्स खाली पड़े रहे.

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हाउसिंग डिवीजन में हमने इसे दिवाली के समय (अक्तूबर के अंत) में लॉन्च करने की योजना बनाई है. इस निर्णय पर प्राधिकरण की मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है जो अगली बैठक में संभावित है." सूत्रों ने कहा कि ज्यादातर फ्लैट पिछली हाउसिंग स्कीम से वन बेडरूम एलआईजी फ्लैट हैं और इस बार कोई नया फ्लैट पेशकश में शामिल नहीं है.

अधिकारी ने कहा, "2014 डीडीए स्कीम से करीब 10,000 एलआईजी फ्लैट हैं. पिछली बार के ईडब्ल्यूएस :आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग: की तरह इस बार इस तरह का कोई वर्ग नहीं होगा." वहीं पंजीकरण शुल्क बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा, "एलआईजी वर्ग के लिए शुल्क डेढ़ लाख रपये होगा, जबकि एमआईजी के लिए यह पांच लाख रपये होगा." यह बिचौलियों को हटाने के लिए है.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
3 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई