DDA Flats Schemes:अगर आप दिल्ली में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. आज दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने नई हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) लॉन्च हो रही है. इस 'पहले आओ, पहले पाओ' आवासीय योजना (DDA Housing Scheme) के तहत आप कम दाम पर अपना घर खरीद सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.
ऐसे में फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोग आज यानी 30 जून, शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आपको बुकिंग के लिए एक टोकन अमाउंट देना होगा. बुकिंग और पेमेंट के बाद डीडीए की ओर से डिमांड लेटर जारी किया जाएगा.
आप 10 जुलाई तक डीडीए के 5540 फ्लैटों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये फ्लैट्स जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में हैं. जिसमें जसोला के 40 HIG (High Income Group) फ्लैट, द्वारका और नरेला के 200-200 MIG (Middle Income Group) फ्लैट और नरेला के 900 EWS (Economically Weaker Section) फ्लैट, लोकनायक पुरम, रोहिणी और सिरसापुर के LIG (Low Income Group) फ्लैट शामिल हैं.
डीडीए आवास योजना के तहत फ्लैट की कीमतें 10 लाख से लेकर ढाई करोड़ तक हैं. जानकारी के अनुसार, EWS फ्लैट फ्लैट्स की कीमत 10-13 लाख रुपये, LIG फ्लैट्स की कीमत लगभग 15-30 लाख रुपये, MIG फ्लैट्स की कीमत 1.05 करोड़ रुपये से 1.45 करोड़ रुपये और HIG फ्लैट्स की कीमत 2.25 करोड़ रुपये से 2.46 करोड़ रुपये है.
आप डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in पर जाकर इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.