डीडीए की दिसंबर, 2016 में एक और बड़ी आवास योजना आएगी

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) दिसंबर, 2016 में अपनी अगली आवास योजना लाएगा, जो 2014 की योजना से बड़ी होगी और उसमें कम से कम 24,660 एलआईजी फ्लैट शामिल होंगे।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) दिसंबर, 2016 में अपनी अगली आवास योजना लाएगा, जो 2014 की योजना से बड़ी होगी और उसमें कम से कम 24,660 एलआईजी फ्लैट शामिल होंगे।

शीर्ष डीडीए अधिकारियों ने बताया कि नई योजना के अनुसार करीब 40,000 फ्लैट 2016 तक बनकर तैयार हो जाएंगे और बाकी अगले साल तक बन जाएंगे।

डीडीए उपाध्यक्ष बलविंदर कुमार ने आज यहां कहा, फिलहाल 45,962 फ्लैट निर्माणाधीन हैं तथा 16,800 फ्लैटों की योजना बन रही है। करीब 40,000 फ्लैट दिसंबर, 2016 तक बनकर तैयार हो जाएंगे, जिनमें 24,660 एलआईजी होंगे। बाकी 2017 में बनकर तैयार होंगे।

डीडीए फिलहाल 'आवास योजना 2014' के सफल आवेदकों को फ्लैट सौंपने में जुटा है और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू शनिवार को प्राधिकरण मुख्यालय 'विकास सदन' में आवंटन की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू करने वाले हैं। कुमार ने बताया कि नई योजनाओं के फ्लैट आधुनिक एवं हरित प्रौद्योगिकी की मदद से बनाए जाएंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति