डेबिट कार्ड डेटा में सेंधमारी से बचने के लिए यूं ऑनलाइन बदलें एटीएम कार्ड का पिन

ऐसी आशंका है कि सेंधमारों ने एटीएम मशीनों में मालवेयर अटैक कर डेटा चोरी को अंजाम दिया. ऐसे में बेहतर यही है कि आप नेट बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन अपना पिन बदल लें...

प्रतीकात्मक तस्वीर

अगर आप डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही अहम है. ऐसी आशंका है कि देशभर में करीब 32 लाख डेबिट कार्ड के डेटा में सेंधमारी हुई है. इनमें से ज्यादातर कार्ड बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक और येस बैंक के हैं.

भारतीय बैंकों के डेटा से जुड़ी अपनी तरह की इस सबसे बड़ी सेंधमारी की आशंका के बीच अनेक बैंकों ने बड़ी संख्या में डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ग्राहकों से कहा है कि वे एटीएम पिन जरूर बदल लें.

ऐसी आशंका है कि सेंधमारों ने एटीएम मशीनों में मालवेयर अटैक कर डेटा चोरी को अंजाम दिया. ऐसे में बेहतर यही है कि आप नेट बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन अपना पिन बदल लें. एसबीआई को छोड़ दें तो एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक और येस बैंक ये सभी ऑनलाइन एटीएम पिन बदलने की सुविधा देते हैं. यहां हम आपको बता रहें कि ऑनलाइन पिन बदलने के तरीके...

यूं ऑनलाइन बदलें ICICI बैंक के डेबिट कार्ड का पिन

  • आईसीआईसीआई बैंक ने नेटबैंकिंग में लॉग-इन करें
  • बाईं ओर में मौजूद माई कार्ड पिन का विकल्प चुनें
  • यहां आपको डेबिट कार्ड पिन बदलने का विकल्प दिखेगा
  • इस पर अपने ऐक्टिव डेबिट कार्ड को चुनें और सीवीवी नंबर सहित अन्य सूचनाएं दें
  • इसके बाद आपको ओटीपी वेरीफाई करना होगा और अपने डेबिट कार्ड के पीछे छपे अंकों को दर्ज करना होगा
  • इसके बाद अगले पन्ने पर आप बस अपने आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड का नया पिन कोड चुनें और सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.
HDFC बैंक में ऑनलाइन डेबिट कार्ड पिन बदलने का तरीका
  • अपना नेटबैंकिंग खाता खोलें और कार्ड्स वाले टैब पर क्लिक करें
  • बाईं तरफ आपको डेबिट कार्ड का विकल्प दिखेगा, उस पर जाकर नीचे स्क्रॉल करें और 'रिक्वेस्ट' बटन पर क्लिक करें
  • इसमें आपको इंस्टेंट पिन जेनेरेशन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें
  • यहां नया पिन नंबर और रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आए ओटीपी जैसे सारे जरूरी विवरण डालें और हो गया काम
एक्सिस बैंक
  • एक्सिस बैंक के नेट बैंकिंग खाते पर लॉग इन करें
  • ऊपर बाई तरफ बर्गर के आकार वाले बटन पर माउस ले जाएं.
  • इस पर स्क्रॉल करने पर आपको माई डेबिट कार्ड्स का विकल्प दिखेगा.
  • इस पर जाकर अपने सक्रिय डेबिट कार्ड को चुनें.
  • इसके नीचे आपको मोर सर्विसेज मिलेगा, उसमें सेट डेबिट कार्ड पिन विकल्प चुनें और गो पर क्लिक करें
  • यहां आप नया पिन, कार्ड का एक्सपायरी डेट जैसे विवरण डालें और फिर आपके फोन पर एक नेटसिक्योर कोड आएगा. उसे भरते ही आपका पिन बदल जाएगा.
येस बैंक में ऑन लाइन पिन बदलना
  • नेट बैंकिंग खाते में जाकर ऊपर मौजूद माईस्पेस टैब पर ब्राउज़ करें
  • माईस्पेस विजेट स्क्रीन खुलने पर वहां दाईं तरफ ऊपर से चौथे टैब पर क्लिक करें
  • इसके अंदर जाकर, तीसरा विकल्प- डेबिट कार्ड पिन री-जेनेरेशन/चेंज विकल्प पर क्लिक करें
  • इस पर क्लिक करने के बाद, आपसे अपना डेबिट चुनने को कहा जाएगा
  • यहां अपना कार्ड चुनें, उसकी वैलेडिटी और नया पिन डालें.
  • यहां उसके सत्यापन के लिए आपको दोबारा नया पिन डालना होगा, जिसके बाद आगे बढ़ें
  • अगली स्क्रीन पर कन्फर्म का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें.
  • फिर आप ओटीपी पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां क्लिक करने आपके फोन पर कोड आएगा  उसे भरते ही आपका पिन बदल जाएगा.
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 22,000 के करीब, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
2 56% बीमारियों की वजह खराब खान-पान, 'गुड शुगर' जैसा कुछ नहीं; ICMR ने जारी कीं गाइडलाइंस
3 Brokerage View: BSE, इंद्रप्रस्थ गैस और हीरो मोटोकॉर्प पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 SBI Q4 Results: बैंक ने जारी किए शानदार नतीजे, मुनाफे में 24% का उछाल
5 नई मारुति स्विफ्ट लॉन्च हुई, कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू