भारतीय कंपनियों की विदेशी उधारी अप्रैल में दोगुनी हुई

भारतीय कंपनियों ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले महीने, अप्रैल में विदेशी बाजारों से 3.92 अरब डालर जुटाए. आंकड़ों के अनुसार भारतीय कंपनियों द्वारा आलोच्य महीने में जुटाई गयी विदेशी उधारी पिछले साल के इसी माह की तुलना में दोगुनी से ज्यादा है.

प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय कंपनियों ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले महीने, अप्रैल में विदेशी बाजारों से 3.92 अरब डालर जुटाए. आंकड़ों के अनुसार भारतीय कंपनियों द्वारा आलोच्य महीने में जुटाई गयी विदेशी उधारी पिछले साल के इसी माह की तुलना में दोगुनी से ज्यादा है.

आलोच्य महीने में रिलायंस जियो ने 74.703 करोड़ डॉलर, आदित्य बिड़ला फाइनेंस ने 15.235 करोड़ डॉलर, वायु ऊर्जा भारत प्राइवेट ने 15.5 करोड़ डालर तथा जेएसडब्ल्यू स्टील ने 10 करोड़ डॉलर जुटाए. 

इन सभी कंपनियों ने यह राशि बाह्य वाणिज्यिक उधारी के स्वत: मंजूरी मार्ग के जरिए जुटाई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय