चीनी को नियंत्रणमुक्त करने पर फैसला 15 दिनों में : खाद्य मंत्री

खाद्यमंत्री केवी थॉमस ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 80,000 करोड़ रुपये के चीनी उद्योग को खुले बाजार में चीनी बेचने की स्वतंत्रता देने के बारे में फैसला अगले 15 दिनों में लिए जाने की संभावना है।

खाद्यमंत्री केवी थॉमस ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 80,000 करोड़ रुपये के चीनी उद्योग को खुले बाजार में चीनी बेचने की स्वतंत्रता देने के बारे में फैसला अगले 15 दिनों में लिए जाने की संभावना है।

पिछले वर्ष अक्टूबर में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के अध्यक्ष सी रंगराजन की अगुवाई वाले विशेषज्ञ समिति ने दो महत्वपूर्ण नियंत्रणों को तत्काल समाप्त करने की सिफारिश की थी। ये दो महत्वपूर्ण नियंत्रण थे - विनियमित निर्गम प्रणाली और लेवी चीनी दायित्व। इसके अलावा बाकी नियंत्रणों को भी क्रमश: समाप्त करने की सिफारिश की गई थी।

थॉमस ने एसोचेम के एक आयोजन में कहा, इस वर्ष हमारे चीनी की स्थिति आरामदेह है। रंगराजन समिति की सिफारिशें विभाग के समक्ष हैं। मेरा मानना है कि अगले 15 दिनों में हम लेवी चीनी, निर्गम प्रणाली और अन्य मसलों के बारे में कोई फैसला करने में सक्षम होंगे। मंत्री ने आश्वस्त किया कि रंगराजन समिति की सिफारिशें बाकी समितियों के सुझावों की तरह गंभीर स्थिति का सामना नहीं करेगी, जिन सिफारिशों को अभी तक लागू नहीं किया जा सका।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा