दिल्ली में प्रति व्यक्ति दो मोबाइल फोन, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब चार करोड़ मोबाइल फोन हैं. ताजा सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इस हिसाब में राजधानी में प्रति व्यक्ति दो मोबाइल फोन हैं.

दिल्ली में प्रति व्यक्ति दो मोबाइल फोन, कुल फोनधारकों की संख्या 5,10,37,816 है (प्रतीकात्मक फोटो)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब चार करोड़ मोबाइल फोन हैं. ताजा सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इस हिसाब में राजधानी में प्रति व्यक्ति दो मोबाइल फोन हैं.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा जारी किये गये दिल्ली सांख्यिकी हैंडबुक 2016 में कहा गया है- दिसंबर 2015 में दिल्ली में मोबाइल फोन की संख्या 4.59 करोड़ थी. जो दिसंबर 2014 में 4.54 करोड़ थी. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली में करीब 1.7 करोड़ की आबादी है.

इसके अलावा लैंडलाइन फोन के ग्राहकों की संख्या भी दिसंबर 2014 के 31.23 लाख से बढ़कर दिसंबर 2015 में 31.57 लाख हो गयी है. हैंडबुक के अनुसार कुल फोनधारकों की संख्या 5,10,37,816 है.

(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति