दिल्ली में ऑटो और टैक्सी से यात्रा करना हुआ महंगा

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार से ऑटो और टैक्सियों से यात्रा करना महंगा हो जाएगा, क्योंकि दिल्ली सरकार ने उनका किराया 30 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है।

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार से ऑटो और टैक्सियों से यात्रा करना महंगा हो जाएगा क्योंकि दिल्ली सरकार ने उनका किराया 30 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है।

पिछले 36 माह में सीएनएजी के दाम में 40 फीसदी वृद्धि के मद्देनजर किराये की समीक्षा की गई है। इतने दिनों के दौरान किराये में संशोधन नहीं किया गया।

सरकार के बुधवार के फैसले के मुताबिक ऑटो से यात्रा करने वाले को पहले दो किलोमीटर के लिए अब 20 के बजाय 25 रुपये देने होंगे। उसके बाद हर किलोमीटर के लिए उसे साढ़े छह के स्थान पर आठ रुपये देने होंगे।

प्रतीक्षा शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह 30 रुपये प्रति घंटा बना रहेगा।

टैक्सी से यात्रा करने वाले को पहले किलोमीटर के लिए वर्तमान 20 रुपये के स्थान पर 25 रुपये देना होगा। उसके बाद हर किलोमीटर के लिए यात्री को गैर-एसी टैक्सी के लिए 14 रुपये और एसी टैक्सी के लिए 16 रुपये खर्च करने होंगे। पहले यह क्रमश: 11 और 13 रुपये थे। पिछली समीक्षा जून, 2010 में की गई थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?